July 2, 2025

अज्ञात व्यक्ति द्वारा किरंदुल के ठेकेदार अब्दुल कयूम सिद्दीकी पर आज धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एनएमडीसी किरंदुल हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

किरंदुल के ठेकेदार अब्दुल कयूम सिद्दीकी पिता अब्दुल कादिर सिद्दीकी उम्र 55 वर्ष, निवासी किरंदुल पर आज दोपहर 1:30 को चोलनार मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है।
ठेकेदार चोलनार सामुदायिक भवन को मरम्त कराकर अपने स्कूटी से किरंदुल आ रहा था रास्ते में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर पर वार किया गया है। खबर मिलने के बाद उनके भाई अब्दुल हमीद के द्वारा एनएमडीसी हॉस्पिटल किरंदुल में भर्ती कराया गया है।

Spread the love