October 14, 2025

मोहल्ला क्लास एवं ऑफलाइन कक्षाओं में कोरोना प्रोटोकॉल काल का शिक्षक पूरा ध्यान रखें : भास्कर

थानखमरिया

नवीन शिक्षा सत्र में ऑफलाइन अध्यापन कार्य के प्रारंभ होने के पश्चात शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों सघन निरीक्षण कार्य सभी शासकीय विद्यालयों में चल रहा है इसी तारतम्य में सहसपुर लोहारा विकासखंड में स्कूली अध्यापन एवं शिक्षण कार्य में कसावट लाने के उद्देश्य के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के भास्कर द्वारा ब्लॉक के शासकीय स्कूलों का सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है भास्कर द्वारा बुधवार दिनांक 04/08/2021को शासकीय हाई स्कूल बड़ौदा कला, पूर्व माध्यमिक शाला बड़ौदा कला एवं प्राथमिक शाला बड़ौदा कला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

वहाँ पर उनके द्वारा विद्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार यथा पाठ्यक्रम विभाजन, शिक्षक दैनंदिनी, आमाराइट प्रोजेक्ट, प्रिंट रिच वातावरण की समीक्षा करते हुए , सभी शिक्षकों को नियमित तौर पर उपस्थित एवम पूरी प्रामाणिकता के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा एम टी अप्राप्त विद्यार्थियों की सूची बनाते हुए उनके उपचारात्मक शिक्षण पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया,कक्षा 6, 7 हेतु मोहल्ला क्लास एवम ऑनलाइन क्लास को सतत रूप से रखने को कहा।

इसी क्रम में उनके द्वारा प्राथमिक शाला गांगपुर एवम पूर्व माध्यमिक शाला गांगपुर का भी निरीक्षण करते हुए उपरोक्त समस्त बिंदुओं की समीक्षा करते हुए मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया साथ ही पूर्व माध्यमिक गांगपुर मे एमडीएम योजना अंतर्गत मध्यान भोजन में आ रही समस्या का समाधान करते हुए, महिला स्व सहायता समूह एवं रसोईया को साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किए मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देशित किया। इस दरमियान में संकुल प्रभारी बड़ौदा कला भी उपस्थित रहे।

Spread the love