भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा सूची पर फिर से होगी चर्चा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन से चर्चा के बाद ही सूची जारी की गई
राजनांदगांव@thethinkmedia.com
राजनांदगांव जिले की बहुप्रतीक्षित भारतीय जनता युवा मोर्चा की सूची बुधवार की रात जारी कर दी गई । भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जिला कार्यकारिणी की सूची जारी की। राष्ट्रीय नेतृत्व व् प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश की वजह से पूरी कार्यकारिणी में 35 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी कार्यकर्ता को पदाधिकारी नहीं बनाया गया है और पूरी सूची में केवल अंडर 35 के चेहरे ही नजर आ रहे हैं । हांलाकि इस फैसले से कुछ ऐसे नाम छूट गए हैं जो वास्तव में भाजयुमो की टीम में आने योग्य थे ।
भाजयुमो जिला कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद सोशल मिडिया में जमकर बवाल मचा । एक ओर जहाँ भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने सूची को फाइनल व् वैध बताया वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने सोशल मिडिया के माध्यम से बताया कि जारी सूची में और एक दौर की चर्चा और बाकी है उसके बाद ही इसे फाइनल माना जाएगा । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अमर लालवानी ने भी सूची को सोशल मिडिया में अवैध करार दिया जिसे लेकर अब भाजपा अध्यक्ष व् भाजयुमो अध्यक्ष आमने सामने हो गए हैं । हांलाकि कार्यकारिणी में स्थान पाए कार्यकतार्ओं ने जारी सूची को ही वैध माना और पद पाने की ख़ुशी में सोशल मीडिया में देर रात तक बधाइयों का दौर चलता रहा । व् मंडल व् जिले में पद पाए कार्यकर्ताओंं के समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व् खुशियां मनाईं।
आकाश और डिकेश को महामंत्री की कमान
भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण मंडल महामंत्री आकाश चोपड़ा को अब भाजयुमो जिला महामंत्री की कमान सौंपी गई है। इसी तरह डोंगरगाँव के पार्षद डिकेश साहू को भी महामंत्री पद से नवाजा गया है । गौरतलब है कि दोनों ही युवा लम्बे समय से पार्टी में अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं और पैंतीस से कम उम्र होने की वजह से महामंत्री जैसे प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महामंत्री के नाम को लेकर डोंगरगाव के वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी ने नाराजगी जाहिर की है और वो किसी और नाम को तवज्जो दे रहे हैं लेकिन चूँकि अब जब सूची जारी हो चुकी है तो अपने ही क्षेत्र के महामंत्री के नाम को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर करना भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं होगा।
सात कार्यकर्ताओं को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी में कुल सात उपाध्यक्ष बनाये गए हैं। वैसे तो पैंतीस से अधिक उम्र के लोगों को शुरू से कहीं ना कहीं सेट करने की कवायद जारी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नियमों के अनुसार पैंतीस के भीतर के लोगों को ही विभिन्न प्रमुख पदों की जिम्मेदारी दी गई है । उपाध्यक्ष बतौर पार्टी ने प्रशांत कोडापे एलबी नगर , विवेक शर्मा राजनाँदगाँव, गोविंद देवांगन ग्रामीण, नोमेश वर्मा घुमका, आशीष डोंगरे, आशीष द्विवेदी अं.चौकी एवं देवा झा पर भरोषा जताया है। मंत्री के पद पर ज्ञानेश गुप्ता , आयश सिंह बोनी , उज्जवल कसेर, शिवम् यादव , पिंटू वर्मा सहित ऐसे कार्यकर्ताओं को रखा गया है जो लम्बे समय से पार्टी में हैं और संगठनात्मक रूप से सभी चीजों को समझते व् जानते हैं । प्रवक्ता की जिम्मेदारी जय शर्मा को दी गई है।
उत्तर व दक्षिण मंडल में सज्जन व प्रखर को जिम्मेदारी, खैरागढ़ में शौर्यादित्य को
पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के विधानसभा के दो प्रमुख मंडलों उत्तर व् दक्षिण मंडल में प्रखर श्रीवास्तव सज्जन सिंह को मंडल अध्यक्ष का पद दिया गया है जबकि जिले के महत्त्वपूर्ण विधानसभा खैरागढ़ में मंडल अध्यक्ष पद पर शौर्यादित्य सिंह को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है । भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जिले की सभी 20 मंडलों में अध्यक्ष पदों की घोषणा कर दी है जिसमे प्रदेश के नियमानुसार सभी पदाधिकारी पैंतीस से कम उम्र के बनाये गए हैं ।
- सूचि को मेरे द्वारा कभी अवैध कहा ही नहीं गया मेरे बयान को घुमा फिरा कर पेश किया गया है। सूची में कुछ नामों को लेकर संशय है जिसे आपसी चचाज़् के बाद ठीक कर लिया जाएगा ।
-मधुसूदन यादव, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजनाँदगाँव - भाजयुमो जिला कार्यकारिणी की सूची वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद ही तैयार की गई है कहीं कोई किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। जो सूचि जारी हुई है वही फाइनल है सभी से सामंजस्य बिठाकर ही घोषणा की गई है।
-मोनू बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा राजनाँदगाँव
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)