October 14, 2025

पांच सौ में बिक जाओगे, तो ऐसी ही रोड पाओगे

मुर्गा में बिक जाओगे, दरी में बिक जाओगे, साड़ी में बिक जाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे

कोरबा/रायपुर @cgpioneer.in
कहते हैं कि आइना झूठ नहीं बोलता, अपार खनिज संपदा या यूं कहें कि धन संपदा के नाम से ख्यात कोरबा जिले की तस्वीरें देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह जिला अफसरों-नेताओं के लिए सिर्फ भष्ट्राचार का चारागाह बनकर रह गया है। इसी जिले से कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री हैं, उनकी धर्मपत्नी कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर रहीं, वर्तमान महापौर भी मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोटे से ही माने जाते हैं। कलेक्टरों की पोस्टिंग जब कोरबा की जाती है तो वह जिले से और कहीं अन्य जिला जाना ही नहीं चाहते, अफसर यहां वर्षो राज करते हैं। नेता, मंत्री, अफसर सभी इस खस्ताहाल सड़क से गुजरते हैं। लेकिन इस सड़क को बनाने की कोई चेष्टा तक कोई नहीं करता।
लेकिन जब प्रशासन अंधा, बहरा बन जाता है तो जनता सड़क पर उतर जाती है। ऐसा ही वाकया कोरबा जिले से सामने आया है जहां पर स्थानीय निवासियों ने विरोध तो किया पर उन्होनें इस खस्ताहाल सड़क के लिए शासन-प्रशासन को दोषी न ठहराते हुए जतना को ही कोसा, या यूं कहें की सड़कों में आइना लेकर खड़े हो गए और हर राहगीर को उनका चेहरा दिखाने का काम किया। विरोध का यह तरीका भले ही नया हो, लोगों का हुजूम न उमड़ा हो, पर आइना अपने आप को शर्मिंदा जरुर करेगा। स्थानीय युवाओं की टीम इन दिनों आम नागरिकों को जागरुक करने में लगी है। कुछ लोग इन्हें एक राजनीतिक दल का सदस्य भी बता रहें हैं, खैर ये सदस्य हो या ना हों पर सड़क खस्ताहाल जरुर दिखाई दे रही है। और विरोध के इस अनोखे तरीके से सडक पर गुजरने वाला हर राहगीर शासन -प्रशासन को आज कोस रहा है।
इनके विरोध का वीडियो पूरे देश-प्रदेश में जमकर वायरल हो रहा है। जो प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के मुंह पर करारा तमाचा है। लेकिन ये युवाओं ने इन तमाम हालातों के लिए जनता को दोषी माना है। वीडियो में कुछ लोग लाउड स्पीकर लेकर नारे लगाते हुए सड़क से गुजरने वाले हर राहगीर को समझा रहे हैं। युवाओं की टीम लोगों से चीख-चीख कर कह रही हैं इस खस्ताहाल रोड के लिए आप ही जिम्मेदार हैं। वीडियो में नारा लगाया जा रहा है।
”500 में बिक जाओगे, तो ऐसी ही रोड पाओगे, मुर्गा में बिक जाओगे, दरी में बिक जाओगे, साड़ी में बिक जाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे। यहीं नहीं रोड के सामने बकायदा एक होर्डिंग लगाया गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है दर्री डेम पर विश्वस्तरीय सड़क देने के लिए कोरबा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।ÓÓ
इस विरोध में किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता को दोषी नहीं ठहराया गया है। लेकिन यह वीडियो सीधे तौर पर उस जनता के इमान को झकझोरने का काम किया है, जो उपहार के लालच में अपना वोट गिरवी रख देते है।

Spread the love