July 1, 2025

मुंशी प्रेमचंद जयंती व मो. रफ़ी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न

कुम्हारी

सावन के सुहाने मौसम में प्रेस क्लब आफ कुम्हारी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी प्रतिष्ठित परम्परा का निर्वाह करते हुए मुंशी प्रेमचंद जयंती और रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर तुम मुझे यूं भुला न पाओगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न.पा.प. कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, विशेष अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी अध्यक्ष प्रमोद राजपूत व पार्षद ओमनारायण वर्मा ने मुंशी प्रेमचंद व मो. रफ़ी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंचस्थ अतिथियों के सम्मान में डा. नौशाद सिद्दीकी ने स्वागत भाषण दिया। प्रेस क्लब परिवार द्वारा अतिथियों की अगवानी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब आफ कुम्हारी अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने किया।

मुख्य अतिथि न.पा.प. कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा -‘मुंशी प्रेमचंद अमर कथाकार हैं और मो. रफ़ी साहब सर्वाधिक लोकप्रिय गायक हैं। बेटी के विवाह में रफ़ी साहब का गाया बिदाई गीत ‘बाबुल की दुआएं लेती जाÓ, सबकी आँखें नम कर देती है। संगीत एवं साहित्य के मर्मज्ञ जितेन्द्र कुशवाहा ने मुंशी प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कराओके संगीत पर रफ़ी साहब को गीत गायन से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम को कुम्हारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत व पार्षद ओमनारायण वर्मा ने भी संबोधित कर प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी की साहित्यिक, सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों को मुक्त कण्ठ से सराहा। रवीन्द्र कुमार थापा ने मो. रफ़ी साहब का जीवन परिचय देते हुए गायन के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अधिवक्ता विकास चौधरी, विक्रमशाह ठाकुर, सतीश मेश्राम, संजय पाण्डेय, प्रकाश गज्जर, रामकुमार सोनी आदि ने रफ़ी साहब को उनके गीतों के गायन से संगीतमय श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू ने धीरेन्द्र जैन की कृति विक्रमशाह ठाकुर, विकास चौधरी, जितेन्द्र कुशवाहा, सतीश मेश्राम कों भेंटकर गायन साधकों को सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब की ओर से विकास चौधरी को सम्मान पत्र, शाल व स्मृति चिह्न प्रदान कर दीर्घ गायन कला साधना के लिए सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब कुम्हारी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राम सूर्यवंशी का सम्मान स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

देर रात तक रफ़ी साहब के अनमोल नगमें गूंजते रहे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, कलाप्रेमी व साहित्य साधक, रेडियो श्रोता उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से अजय यादव, संजय श्रीवास्तव, संतोष महाराणा, अनुज शुक्ला, शैलेन्द्र खरे, रवीन्द्र थापा, राकेश सोनकर, ऋ षि साहू, खिलेश्वर साहू, ध्रुव नायक, दिनेश राजपूत, गजेन्द्र टेमरे, रीता पाण्डेय, रामाधार शर्मा, संतोष सोनी, अशोक दुबे, अशोक श्यामकुंवर, आर. सी. कामड़े, चन्द्रपाल सिंह, ईश्वरी प्रसाद साहू, प्रताप पाण्डेय आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने द्वारा किया गया और अजय यादव द्वारा आभार प्रदर्शन
किया गया।

Spread the love