October 14, 2025

बदलेगी शक्ल-सूरत, मंडी की मिले 2 करोड़ 8 लाख 17 हजार रुपए

सड़क से लेकर प्रांगण और कवर्ड शेड तक का हर जरूरी काम मंजूर

भाटापारा@thethinkmedia.com

कृषि उपज मंडी पहुंचने वाली सड़क का रूप- रंग बदलने जा रहा है। बारिश के दिनों में जल भराव और नीलाम के बाद रह जाने वाली कृषि उपज को भी नुकसान नही होगा और हां, जब इतने सारे काम थोक में होने जा रहे हैं, तो कवर्ड शेड को भला क्यों छोड़ा जाता ? लिहाजा इसे भी दुरुस्त किए जाने के प्रस्ताव पर मुख्यालय ने हामी भर दी है।
बारिश के दिन मंडी प्रबंधन के लिए हमेशा से नुकसान का संदेश लेकर आते हैं। कहीं जल भराव, कहीं निकासी की दोषपूर्ण प्रणाली, हानि की वजह बनती रही है। यही हाल उस प्रांगण का है, जहां का उबड़-खाबड़ फ्लोर,कृषि उपज को नुकसान पहुंचाता है। बचाव के लिए शेड वाला प्रांगण तो है, लेकिन यहां की स्थिति भी खीझ ही पैदा करती है। अब इन सभी दिक्कतों को एक साथ दूर करने के लिए कदम उठाए जा चुके हैं। मंडी बोर्ड ने खामियों को दूर करने के लिए एक मुश्त 2 करोड़ 8 लाख 17 हजार रुपए की राशि न केवल मंजूर की है बल्कि टेंडर जारी करने के बाद निर्माण की अनुमति भी दे दी है।
आसान पहुंच के लिए : कृषि उपज मंडी तक पहुंचने वाले मार्ग में जगह-जगह गड्ढे, टूट चुके किनारे, अब परेशानी की वजह नहीं बनेंगे। मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए आडिल हॉस्पिटल से लेकर मंडी गेट होते हुए लिंक रोड जोडऩे वाली सड़क के लिए 44 लाख 31 हजार रुपए मंजूर कर दिए हैं। इस काम के पूरा हो जाने के बाद प्रांगण तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
इसके लिए मिले 30 लाख : जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके ओपन ऑक्शन एरिया की भी शक्ल-सूरत बदलने जा रही है। 30 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि के मंजूर होने के बाद इस हिस्से को फ्लोरिंग करके फिर से सुधारा जाएगा। प्रबंधन को पूरी उम्मीद है कि इस काम के पूरा हो जाने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की वजह से कृषि उपज को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
यह और ज्यादा मजबूत : कृषि उपज मंडी के प्रवेश द्वार तक पहुंचने वाली सड़क वैसे तो दुरुस्त है लेकिन साल-दर-साल आवक बढऩे से सड़क को और ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिहाज से इसके लिए 39 लाख 10 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस राशि के उपयोग के लिए जिस तरह की योजना बनाई गई है, उससे यह प्रतीत होता है कि प्रांगण तक पहुंच, पहले से ज्यादा आसान और बाधारहित होगी।
नए स्वरूप में शेड : बोर्ड मुख्यालय ने प्रांगण में बने सभी आठ शेड का स्वरूप बदलने के प्रस्ताव पर भी हरी झंडी दिखा दी है। शेड तक पहुंचने वाले आंतरिक मार्ग की मरम्मत के लिए 45 लाख 35 हजार रुपए मंजूर किए हैं। इनमें से 6 कवर्ड शेड के नीचे के हिस्से की मरम्मत और फ्लोरिंग के लिए 49 लाख 41 हजार रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। योजना के अनुरूप शेड के नीचे का प्लेटफार्म ऊंचा किया जाएगा ताकि नुकसान का प्रतिशत शून्य पर लाया जा सके।

  • मंडी क्षेत्र के बाहर से लेकर आंतरिक तक, हर हिस्से के लिए मुख्यालय से कुल 2 करोड़ 8 लाख 17 हजार रुपए की स्वीकृति मिल गई है। प्रयास होगा कि सभी काम समय पर गुणवत्ता पूर्ण हो।
    -एसके.चौरे, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा
Spread the love