September 16, 2025

कबीरधाम पुलिस का स्वच्छता सप्ताह स्वयं की सुरक्षा, आम जनों की रक्षा अभियान प्रारंभ

कवर्धा

 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा कबीरधाम जिले का कार्यभार संभालने के बाद से कार्यालयीन कार्य बात प्रतिदिन रूटीन बनाकर जिले के समस्त थाना/चौकी तथा पुलिस बेसकैंप का निरीक्षण किया गया तथा जिले के समस्त थाना चौकी बेसकैंप के प्रभारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने निर्देशित करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आम जनों को भी महामारी के प्रकोप से बचने के लिए स्वच्छता हेतु जागरूक करने कहा गया है।

आये दिनों विभिन्न गंभीर बीमारियों तथा महामारी के बढ़ते प्रकोप से पुलिस के अधिकारी जवानों को सुरक्षित रखने हेतु अपने आस पास के परिसर को स्वच्छ रखकर स्वयं सुरक्षित रहकर जिले के आम जनों की रक्षा करने की बात कही गई है। आमतौर पर किसी भी प्रकार के छोटे बड़े विवाद होने पर सबसे पहले आम जनों के द्वारा पुलिस से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रख कर थाना/ चौकी पहुंचते हैं। जहां उन्हें ऐसा वातावरण मिलना चाहिए जिससे वह अपनी बातों को बेझिझक होकर बिना डर भय के थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारी के समक्ष रखें तथा पुलिस अधिकारी का भी या कर्तव्य है, कि वह पीड़ित के बातों को शांति से सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास करें। यह तब ही संभव होगा जब पुलिस के अधिकारी जवान जिस वातावरण में रहते हैं।

वह प्रकृति सौंदर्य एवं आसपास हरियाली तथा स्वच्छ हो, जो जिले के कुछ ही थानो में देखने को मिला है। जिसके लिए एक अभियान चलाकर जिले के समस्त थाना चौकी परिसर को स्वच्छ रख पौधरोपण कर प्राकृतिक वातावरण हेतु श्रमदान करने हिदायत दिया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक- 20-07-2021 से 26-07-2021 तक सात दिवसीय स्वच्छता सप्ताह स्वयं की सुरक्षा, आम जनों की रक्षा के थीम के साथ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पुलिस के समस्त अधिकारी जवान प्रतिदिन 2 घंटे थाना /चौकी कार्यालय, बैरक एवं आसपास की साफ-सफाई कर पौधारोपण करने हेतु श्रमदान करेंगे। जिसका आज पूरे कबीरधाम जिले के थाना चौकी पुलिस बेसकैंप में शुरुआत की गई है।

Spread the love