July 2, 2025

कलेक्टर महोबे ने गुंडरदेही ब्लॉक के 43 सक्रिय गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति की समीक्षा की

बालोद

कलेक्टर जनमेजय महोबे शासन की महत्त्वकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना के जमीनी स्तर के क्रियान्वयन को लेकर जनपद स्तर पर मैराथन बैठके ले रहे हैं।

सोमवार को विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में गुण्डरदेही विकासखण्ड के 43 सक्रिय गौठानों व नगरीय निकाय अर्जुन्दा और गुण्डरदेही के गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से अब तक वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन एवं विक्रय और स्वसहायता समूहों को राशि भुगतान की गौठानवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का विक्रय इस माह के अंत तक जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि किसी गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन व विक्रय आदि में समस्याए हों, वहॉ कृषि विभाग के संबंधित सहायक संचालक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित सहकारी समिति के अधिकारी निराकरण करें। कलेक्टर महोबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत क्रय किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन, पैकेजिंग और विक्रय का कार्य जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि गुण्डरदेही विकासखण्ड में भी चयनित पन्द्रह मॉडल गौठानों में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियॉ संचालित करें।

कलेक्टर ने कहा कि गौठानो में आजीविका संवर्धन संबंधी गतिविधियॉ सतत् रूप से संचालित रहे। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वसहायता समूह अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त होगी। कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं के उपचार हेतु आयोजित पशु चिकित्सा शिविर की जानकारी ली। कलेक्टर महोबे ने राजीव गॉधी किसान न्याय योजना के तहत् प्रचलित धान के बदले अन्य फसल क्षेत्राच्छादन व वृक्षारोपण की भी समीक्षा की और कहा कि किसानों को योजना के लाभ से अवगत कराए तथा उन्हें धान के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित करें।

उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित गौठानों के प्रभारी नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव और सहकारी समिति के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Spread the love