July 2, 2025

टै्रफिक व्यवस्था बेहतर करने शहर भ्रमण पर एसपी महाराजा चौक में लगाया जाएगा टै्रफिक सिग्नल

जशपुरनगर

जिला मुख्यालय में बढ़ती गाडिय़ों से अव्यवस्थित होती यातायात व्यवस्था और बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंतित जिले के नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल सोमवार को टीम के साथ शहर भ्रमण पर पैदल ही निकल पड़े। उनके साथ एसडीओपी आरएस परिहार, नगर पालिका सीएमओ बसंत बुनकर, राजस्व निरीक्षक प्रणव राय, जिला यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर भी शामिल थे। एसपी विजय अग्रवाल जिला अस्पताल से लेकर बस स्टैण्ड तक अपनी टीम के साथ पैदल यातायात और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेतरतीब सड़कों पर खड़ी गाडिय़ों को किनारे खड़ी करने के निर्देश के साथ उनके लिए उचित पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए। इस शहर भ्रमण के संबंध में यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि जिला मुख्यालय की टै्रफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसपी के निर्देश पर कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत कई प्रमुख कार्य कराए जाएंगे जिससे टै्रफिक व्यवस्था में बेहतर परिवर्तन दिखाई देगा।

टै्रफिक सिग्नल की स्थापना
जिला मुख्यालय में बढ़ती आबादी और वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या और सड़कों में अव्यवस्थित टै्रफिक को देखकर महाराज चौक में टै्रफिक सिग्नल स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में यातायात प्रभारी सौरव चंद्राकर ने बताया कि जिला मुख्यालय का सबसे व्यस्ततम चौक में महाराजा चौक शामिल है। यहां सबसे अधिक वाहनों की आवा-जाही होती है इसलिए उसे व्यस्थित करने के लिए टै्रफिक सिग्नल लगाना आवश्यक हो चुका है।

दुकानों के बाहर लाइन
यातायात प्रभारी सौरव चंद्राकर ने कहा दुकानों के बाहर पार्किंग की लाइन खींची जाएगी उसके भीतर ही वाहनों को खड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही सामानों को भी लाइन के भीतर ही रखने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा इन सभी कार्यों के लिए नगर पालिका को पत्र लिखा जा रहा है। उनके साथ शहर की यातायात व्यवस्था को बहाल किया जाएगा।

सति उद्यान प्रमुख पाॢकंग स्थल
जिला मुख्याल में पार्किंग स्थल की सबसे अधिक समस्या है। खरीदारी करने के लिए बाजार जाने वाले लोगों को दुकानों को सामने वाहन खड़ा करना पड़ता है जिससे आने-जाने वाले अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए सति उद्यान में खाली जमीन में प्रमुख पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है।

प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर
यातायात प्रभारी सौरव च्रंदाकर ने बताया कि बस स्टैण्ड में बसों की पार्किंग को लेकर लाइन खींची जाएगी। लाइन के बाहर वाहन खड़ी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं बालाजी मंदिर, देवी मंदिर के सामने, जिला अस्पताल, पीएमजी हॉस्टल, रज्जू चौक के पास प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक स्थाई स्पीड ब्रेकर को हटा देने के बाद वाहनों की रफ्तार तेज हो गई और हादसे बढऩे लगे हैं।

Spread the love