डीएफओ धमतरी द्वारा लगातार वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है
धमतरी@thethinkmedia.com
शुक्रवार को केरेगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत सियादेही बीट कक्ष क्रमांक क्क162 में वनमण्डलाधिकारी धमतरी के नेतृत्व मे एवं उप वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन मे केरेगांव परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त फारेस्ट स्टाप द्वारा अवैध रूप से वन भूमि लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र मे किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके पहले भी सामाजदार ने मौके पर पहुच कर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। आपको बता दे की धमतरी जिले मे नगरी समेत कई आसपास इलाको मे वन भूमि मे कुछ लोगो द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा था, वन भूमि को कब्जा कर- करके खेत बनाया जाता रहा है। लेकिन जबसे डीएफओ सामाजदार की पोस्टिंग धमतरी की गई है वे लगातार वन भूमि को मुक्त कराने का अभियान छेड़ रखा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)