July 2, 2025

कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा जुआरियों के धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है

थाना पंडरिया

पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत जुआ सट्टा/ अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में टीम बना कर थाना पंडरिया क्षेत्र अंर्तगत जुआरियों पर अंकुश लगाने टीम को क्षेत्र मे रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा पंडरिया के विभिन्न सम्मानीय नागरिकों एवं मुखबीर से जानकारी लेने पर बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आए दिनों अलग-अलग स्थानों में बैठकर हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेलते हैं जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है, क्षेत्र के सम्मानीय नागरिकों के द्वारा थाना प्रभारी पंडरिया को उक्त जुआरियों के विषय में अवगत कराया गया साथ ही आगे भी जुआरियों का पता बताकर रेट कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम को सूचना देने की बात कही गई है, जिस पर बिना किसी विलंब किए थाना प्रभारी पंडरिया के द्वारा तत्काल टीम को जुआरियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया जिस पर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर दिनांक 14/07/2021 को कुशालबंद तालाब पार पंडरिया से 05 जुआडिय़ानों को 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-229/2021 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी जिसमें 01. विक्रांत पात्रे पिता बुटुराम पात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम। 02.फिरोज कुमार डाहिरे पिता अंजोरदास उम्र 26 वर्ष, सा समरूपारा पंडरिया थाना पंडरिया। 03.धर्मेद्र टंडन पिता रतीराम टंडन उम्र 38 वर्ष साकिन समरूपारा पंडरिया। 04.रामकुमार गोयल पिता गुलाब सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन समरूपारा पंडरिया। 05. जगदीश जांगड़े पिता रामकुमार जांगड़े उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं. 05 नवापारा पंडरिया थाना पंडरिया के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Spread the love