आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भर्ती सूची निरस्त, एसडीएम व तहसील दफ्तर के परिसर का लिया जायजा
डोंगरगांव नगर@thethinkmedia.com
राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगांव विकासखंड के अनेक सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् प्रारंभ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के साथ सेवताटोला तालाब में बन रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। वहीं दोपहर बाद जनपद पंचायत के सभागार में विभिन्न विभाग के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा कर पेडिंग कार्यों के लिए दिशानिर्देश दिए।
मुख्यालय डोंगरगांव नगर के पहुंचते ही कलेक्टर सिन्हा सर्वप्रथम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, यहां उन्होनें अस्पताल की नब्ज टटोलते हुए बीएमओ डॉ. रागिनी चन्द्रे को अनेक निर्देश दिये। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग को देखकर नाराज भी हुये और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय के समीप बने नवनिर्मित सरकारी अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्थानीय जनपद पंचायत के सभागार में विभिन्न विभाग के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर बारी बारी से सरकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने ब्लाक के ग्राम नादिया में सीईओ एलआर चंद्रवंशी व कृषि अधिकारी एस के सिंह की मौजूदगी में गौठान का भी निरीक्षण किया !
आत्मानंद स्कूल की लिस्ट निरस्त
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् ब्लॉक मुख्यालय में प्रारंभ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भर्ती प्रक्रिया में लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए आज स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने पुराने भर्ती लिस्ट को निरस्त करने के आदेश दिये हैं। ऐसा समझा जाता है कि उक्त स्कूल में भर्ती प्रक्रिया का 80 फीसदी काम हो चुका था, लेकिन छुरिया ब्लॉक के बच्चों को यहां एडमिशन देने का अनेक पालक विरोध कर रहे हैं और कलेक्टर से शिकायत की थी ! कक्षा पहली से बारहवीं तक की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया गया है।
राजस्व में पेंडिंग, तहसीलदार को फटकार
पहली बार सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने स्थानीय तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों के पेंडिंग मामलों की संख्या देखकर जमकर बिफरे। पता तो यह भी चला है कि उन्होनें इसके लिए तहसीलदार को जमकर फटकार भी लगाई और एक सप्ताह के अंदर पेंडिंग मामलों की सुनवाई करते हुए निर्णय लेने के निर्देश दिये। बताया जाता है कि टीएल पेंडिंग मामलों के लिए दिशा निर्देश देने के बाद भी जनप्रतिनिधियों की शिकायत व पेंडिंग मामलों ने कलेक्टर का पारा बढ़ा दिया।
कलेक्टर ने तालाब के पाथवे में रोपे पौधे
नगर के सेवताटोला तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने नारियल का पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने सौंदर्यीकरण कार्य की प्रशंसा करते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढा, सीएमओ आरबी तिवारी सहित पार्षदगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)