रायपुर @cgpioneer.in
छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासत की फिजां कुछ बदली-बदली सी दिखाई दे रही है। शराब को लेकर एक फिर सियाली बोल तल्ख होने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य में शराब की नदियां बहाने के लिए रमन सिंह को पदम पुरस्कार देना चाहिए। इस मामले को लेकर पूर्व कृषि मंत्री भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि समाज में योगदान के लिए पदम पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होनें कहा कांग्रेस से अच्छी राजनीति भाजपा की थी, कम से कम घर-घर शराब नहीं बिकती थी। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार मिलना ही चाहिए। अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता बौरा गए है, उनकों जनता सबक सिखाएगीं। बृजमोहन यहीं नहीं रुके उन्होनें कहा कि वो पुरस्कार के लायक नहीं, मानसिक रुप से विचलित हो गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री और रेत के अवैध भंडारण पर मंत्री डॉ डहरिया ने जताई नाराजगी- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा जनपद पंचायत आरंग में की। मंत्री ने आरंग विकासखंड अंतर्गत अनेक ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आबकारी और पुलिस अधिकारी को अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की शिकायत पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं को समय पर क्रियान्वयन करने और अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)