October 14, 2025

खेती ने बचाई डीजल की लाज शतक के करीब पेट्रोल

99 रुपए 52 पैसे पेट्रोल और डीजल 97 रुपए 79 पैसे लीटर

भाटापारा@thethinkmedia.com

शतक बनाने के लिए अब पेट्रोल को केवल 48 पैसे चाहिए ।अलबत्ता डीजल को सेंचुरी के लिए 2 रुपए 21 पैसे की बढ़त का इंतजार करना होगा। इस बीच पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की मांग जरूर कम होने लगी है लेकिन डीजल को कृषि क्षेत्र की मांग ने संतोष जनक स्थिति में रखा हुआ है।
पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़त ले रही कीमत के बाद, मांग में कमी का आना देखा जाने लगा है। औसत बिक्री के लिहाज से पेट्रोल की मांग और खपत में आ रही तेजी से गिरावट के बाद पेट्रोल पंप संचालकों के चेहरे पर बल पड़ते दिखाई देने लगे हैं लेकिन डीजल की मांग इस चिंता को कम कर रही है,पर यह मांग तब तक ही बनी रहेगी, जब तक कृषि क्षेत्र में खपत होती रहेगी। यह काम पूरा हो जाने के बाद क्या होगा ? जैसे सवाल के जवाब खोजने पड़ रहे हैं।
यहां आई आफत : पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बाद अब पेट्रोल की मांग घटते क्रम पर है। मांग उतनी ही निकल रही है, जितने में रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा सके। अलबत्ता ग्रामीण क्षेत्र की मांग संतोषजनक स्तर पर बताई जा रही है लेकिन शहरी क्षेत्र में आ रही गिरावट चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है।
डीजल दे रहा राहत : डीजल की कीमत भी बढ़त ले रही है लेकिन गिरती मांग को ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कृषि कार्य ने काफी हद तक थाम कर रखा हुआ है। चिंता यहां इसलिए देखी जा रही है कि कृषि कार्य के पूरा हो जाने के बाद यहां भी मांग एक झटके में नीचे आ जाएगी। ऐसी स्थिति के बाद आने वाले दिन कैसे रहेंगे ?
शतक के करीब : निरंतर ग्रोथ ले रही पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है। शतक का आंकड़ा छूने के लिए महज 48 पैसे की दूरी है। जबकि डीजल में सेंचुरी के लिए अभी 2 रुपए 21 पैसे की बढ़त का इंतजार है। यह 97 रुपए 79 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।

Spread the love