राजनांदगांव@thethinkmedia.com
कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शोक व्यक्त करने के लिए गुरुवार को राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के घरों में पहुंचे। पूर्व सांसद ने कोविड से गुजरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।
सिंह लगातार क्षेत्र में पहुंचकर कोविड से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंजोरा, कोपेडीह, फूलझर, ईरा, खुटेरी, ठाकुरटोला व सुंदरा में पहुंचकर परिजनों के समक्ष अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सिंह ने कोविड के साथ-साथ पार्टी द्वारा गांव में पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती सप्ताह के तहत वृक्षारोपण भी किए। उन्होंने दूसरी समस्याओं की सुध लेते हुए सोमनी सोसायटी में किसानों को खाद न मिलने की समस्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से इस दिक्कत को दूर करने का आश्वासन दिया। सोमनी क्षेत्र में संचालित खाद फैक्ट्री की वजह से हो रहे फसलों को नुकसान के संबंध में भी उन्होंने सीधे कलेक्टर से फोन के जरिये चर्चा की। भारत माला परियोजना में किसानों की भूमि अधिग्रहण से कम मुआवजा मिलने के संबंध में उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारी से भी चर्चा की। पूर्व सांसद ने किसानों को आश्वस्त करते कहा कि जरूरत पडऩे पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से इस संबंध में अवश्य चर्चा करेंगे। इससे पहले सिंह का अंजोरा तिराहे पर पार्टी कार्यकतार्ओं ने स्वागत किया। जिसमें युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर, अनिल साहू, जितेन्द्र साहू, चंदन कश्यप, कृष्णा तिवारी, गोविंद देवांगन, नील निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, संतोष यादव, दिनेश साकरे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)