दलपत सागर, पुरातत्व संग्रहालय, सीटी ग्राउण्ड तथा पुरानी मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों को 14 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश
जगदलपुर@thethinkmedia.com
कलेक्टर रजत बंसल द्वारा आज शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दलपत सागर के आसपास चल रहे कार्य, पुरातत्व संग्रहालय, सीटी ग्राउण्ड और पुरानी मंडी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए 14 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण के साथ ही समुंद चैक के चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, अमृत योजना के तहत यहां किए जा रहे नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त निर्माण कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश नगर पालिका के कार्यपालन अभियंता को दिए। कार्य की गुणवत्ता की नियमित निरीक्षण के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए गए। यहां बस्तर आर्ट गैलरी से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक सड़क निर्माण के कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी ली। इसके साथ ही बस्तर आर्ट गैलरी के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और इसके प्रगति की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सलाहकार से ली। सिरहासार चैक स्थित पुरातत्व संग्रहालय में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने हाता ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुए में प्रथम चरण में किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए सिटिंग गैलरी और पिच निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी ग्राउण्ड में किए जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महारानी वार्ड में स्थित 36 क्वार्टर के स्थान पर नए आवासों के निर्माण के लिए बनाए गए प्रस्तावित नक्शे का मुआयना किया। कलेक्टर ने यहां 100 आवासों का निर्माण करने के निर्देश दिए। यहां स्कूल एवं दुकानों के लिए स्थान आरक्षित करने के निर्देश भी दिए। पुरानी मंडी के पुननिर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए मार्ग के डामरीकरण के निर्देश दिए। उन्होने यहां बिजली के खंबों की शिफ्टिंग के संबंध में भी निर्देशित किया। उन्होंने यहां निमार्णाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, एसडीएम जीआर मरकाम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)