September 16, 2025

‘दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार, तरूवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार’ : डॉ नायक

‘दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार, तरूवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार’ : डॉ नायक
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स एवं कॉलेजेस के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक अपने उद्बोधन की शुरूआत कबीरदास जी के दोहे से करते हुए कहा ‘दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार, तरूवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार।’ अर्थात् इस संसार में मनुष्य का जन्म मुश्किल से मिलता है यह मानव शरीर उसी तरह बार-बार नहीं मिलता जैसे वृक्ष से पत्ता झड़ जाए तो दोबारा डाल पर नहीं लगता। डॉ. नायक ने कहा कि ईश्वर ने हमें मानव जीवन दिया है हम खूब लोगों की सेवा करें, लोगों की मदद करें। जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के नए पदाधिकारी को डॉ. देवेन्द्र नायक ने बधाई देते हुए कहा कि जेसीआई में जुड़े सभी डॉक्टर समाज सेवा में भरपूर योगदान देते रहे है। जेसीआई रायपुर चिकित्सा के क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य जनसेवा के लिए करते आ रही है। जेसीआई आमजनों के लिए निशुल्क दवाई वितरण, चिकित्सा शिविर, प्रशिक्षण समेत विभिन्न आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेती रही है निश्चित ही यह सराहनीय है। डॉ. नायक ने कहा कि हमारे समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हम पूरी तन्मयता से समर्पण के साथ प्रदेश की जनता की यू ही सेवा करते रहे और अंत में उन्होंने फिर श्लोक ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुख भाग्भवेत्।’ के साथ सभी लोगों की सुखमय जीवन, निरोग जीवन की कामना की।

Spread the love