विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है शहर में माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन
सक्ति- देवांगन युवा संगठन शक्ति द्वारा आगामी 26 जनवरी 2023 को माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उक्त आशय की जानकारी देते हुए देवांगन युवा संगठन तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मां महामाया देवी मंदिर शक्ति से भव्य शोभायात्रा 26 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी एवं अखराभाटा में पूजा- अर्चना के साथ ही माता परमेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ होगा
सदस्यों ने बताया कि 24 जनवरी को रात्रि 7:00 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा के स्टार नाइट भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन अखराभाटा चौक में किया गया है, एवं माता परमेश्वरी महोत्सव का 10 वा वर्ष होगा, आयोजन समिति तथा देवांगन युवा संगठन ने समस्त स्वजातीय बंधुओं एवं नागरिक बंधुओं को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है
ज्ञात हो कि शक्ति शहर में देवांगन समाज द्वारा प्रतिवर्ष माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य रुप से आयोजन किया जाता है, इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के बच्चे, महिलाएं, पुरुष उत्साह के साथ सहभागिता करते हैं, तथा माता परमेश्वरी की पूजा- अर्चना के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न होते हैं, समाज बंधुओं का मानना है कि माता परमेश्वरी की कृपा से समाज में सदैव, खुशहाली, शांति एवं प्रगति हो रही है|
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)