September 18, 2025

किरन्दुल कराटे प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

किरन्दुल-रानी दुर्गावती सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा किरन्दुल के गायत्री सत्संग भवन में आज कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।जिसमें मिनिवर्ग,सब जूनियर, जूनियरवर्ग,सीनियर वर्ग तथा महिला एवं पुरुष सहित कुल 90 लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान महासचिव एवं प्रशिक्षक प्रवाल मंडल,उपाध्यक्ष पुष्पलता साहू,कोषाध्यक्ष तुलेश्वर निषाद एवं टी एस वर्मा उपस्थित थे।

Spread the love