दुर्ग। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शिवनाथ नदी पुलगांव में तीन दिन से नदी में गिरी कार आज मिल गई है. कार को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला जा रहा है. कार को रस्सी से बांधकर नदी से बाहर निकाला जा रहा है. आज एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ मछुआरों की टीम भी कार और उसमें सवार लोगों को ढूंढने के लिए उतरी थी.
इसी दौरान नदी में कार दिखी. बता दें कि तीन दिन पहले शिवनाथ नदी के पुलगांव ब्रिज के पास एक कार गिरने की खबर आई थी. वहां रहने वाले मछुआरे और गोताखोर श्याम ढीमर ने कार को गिरते हुए देखा था. उसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि कार में कितने लोग हैं. कार को बाहर निकालते ही पता चल जाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे.
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)