July 1, 2025

छत्तीसगढ़ कि पेसापल्लो की सभी वर्गों की टीम फाइनल पहुँची

12 वी पेसापल्लो प्रतियोगिता खेल परिसर कल्याण मुंबई में दिनांक ( 22 से 25 अप्रेल ) तक आयोजित है। जिसमें देश भर से 18 से अधिक राज्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमें लगभग 2500 से अधिक खिलाड़ी व कोच मैनेजर अपने खेल का परचम लहराने संघर्षरत हैं । जिसमे छत्तीसगढ़ पेसापल्लो की तीनों वर्गों की टीम (सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर बालक / बालिक) उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचे हैं सभी फाइनल मैच कल सम्पन्न होंगे,टीम के सफलता के पीछे खिलाड़ियों के साथ कोच भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका में, कोच आशीषजायसवाल, रीना बोरकर,सुश्री मरियम एडगी, सौरभ शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी के मार्गदर्शन में 60 सदस्यीय टीम इस् प्रतियोगिता मे अपना खेल प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश पेसापल्लो संघ के महासचिव मारुती नंदन मरकाम व संघ के सदस्य खगेश भारद्वाज,जांजगीर शिव कुमार बघेल रायगढ़,वेदराम साहू, प्रदीप सिंह धमतरी, टीकाराम साहू, दुष्यन्त साहू , बालोद, दिनेश वर्गीस, कबीरधाम, ओमान तम्बोली राजनांदगांव ने अपनी शुभकामनाएं सभी कोच एवं खिलाड़ियों को दी एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन करें। प्रेस को उक्त जानकारी संघ के सह सचिव मेजर सिंग ने दी। जांजगीर चम्पा जिला से कु संध्या बंजारे ने भाग लेकर जिला का नाम रोशन किया कोच राजेश भारद्वाज के मार्गदर्शन में लगातार तीसरा राष्ट्रीय खेल है संध्या बंजारे कि सफलता के लिए पेसा पल्लो जिला संघ के जिलाध्यक्ष चेतन सिंह बंजारे ,सचिव खगेश भारद्वाज, रामेश्वर आदित्य, मीना महेश ,राजेश, राजकुमार, अशोक,आदि के हर्ष व्यक्त किया।

Spread the love