January 30, 2026

नवनिर्मित टाइप थ्री मकानों के शीघ्र आबंटन एवं अन्य मांगों को लेकर मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा अधिशासी निदेशक को दिया गया ज्ञापन

किरंदुल. एनएमडीसी परियोजना एवं कर्मचारियों के हित में सदैव ही मुखर रहने वाली श्रम संघ मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित टाइप थ्री आवासों के शीघ्र आबंटन, 1 जनवरी 2022 से लंबित वेतन पुनरीक्षण के लिए प्रक्रिया आरम्भ करने, कोर एक्टिविटीज में निजी वाहनों को बंद करने, परियोजना चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की विभागीय भर्ती करने, नॉन कोर एक्टिविटी के लिए पारदर्शिता पूर्ण तरीके से खुली निविदा के माध्यम से आरटीओ द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुये वाहनों का संलग्नीकरण करने, मकानों का आबंटन नीतिगत तरीके से करने, यूनियन को विश्वास में लिए बिना किसी प्रकार का निर्णय न लेने आदि मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेंद्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद, ओम कुमार साहू, सुरेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, दिलीप सिंह, शैलेश रथ, त्रिलोक कुमार, अनुपमा भद्रा, जिया उल हसन, राजेन्द्र नागेश, रवीश तिवारी, बी एल तारम, दिनेश साहू, पी एल साहूसहित बड़ी संख्या में मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Spread the love