July 1, 2025

चोलनार में मंत्री कवासी लखमा ने किया सामुदायिक भवन एवं देवगुड़ी का लोकार्पण

किरन्दुल-एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश के आबकारी एवम उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार को किरन्दुल पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कई निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया तथा आज उन्होंने किरन्दुल के समीपवर्ती ग्राम पंचायत चोलनार के सरपंच पारा में आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी द्वारा 09 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन एवं देवगुड़ी का लोकार्पण किया।इसके अलावा मंत्री लखमा ने चोलनार जुनापारा में 10 लाख की लागत से दो पुलिया निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर चोलनार सरपंच भीमा मण्डावी,समलवार सरपंच सुखराम कुंजाम,आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव राजू भास्कर,सांसद प्रतिनिधि नंदा कुंजाम, टिकन पाल सरपंच देवसिंह ताती, ग्राम प्रमुख पंजामी मण्डावी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the love