August 30, 2025

23 जनवरी को रेल्वे ने कर दी मासिक सीजन टिकट की सुविधा की शुरुआत

सक्ती- रेल्वे ने दैनिक रेलयात्रियों के लिए 23 जनवरी 2022 से एम.एस. टी. मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी है, जिससे हजारों रेलयात्रियों को इसकी सुविधा का लाभ मिलेंगा, इस आदेश के मुताबिक जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल के यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। मासिक सीजन टिकट की यह सुविधा अनरिज़र्व  कोच पर मिलेगी। उक्ताशय की जानकारी जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कुलवंत सिंह सलुजा चाम्पा ने दी जिन्होंने पिछले बैठक में भी इस मुद्दे को रखा था और मांग की थी।

Spread the love