July 1, 2025

हिन्दू शिव शक्ति समिति के अध्यक्ष जयराम साहु ने कोरोना से बचने किया प्रेरित

हिन्दू शिव शक्ति समिति के अध्यक्ष जयराम साहू ने लोगों को कोरोना गाईडलाईन एवं सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुये अपील की साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने एवं भीड़ भाड़ जगह मे न जाने का आग्रह किया कोरोना के तीसरे लहर पे जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा को पाजिटिव आने पर उनको बहोत जल्द स्वास्थ्य होने का भगवान हनुमानजी जी से समिति के ओर से कामना की। हिन्दू शिव शक्ति समिति के तत्वावधान मे हमारे ग्राम पोड़ी के वार्ड न.20 मे हनुमान जी के आरती एवं हनुमान चालीस के साथ चौक मे हनुमान मंदिर के पास भगवा ध्वज फहराया गया साथ ही वह वार्ड न.20 के नाम करण सभी वार्डवासियों के सहमति से अटल नगर वार्ड न. 20 .रखा गया ।एवं समिति के माध्यम से वह वार्ड के प्रमुख श्रीमति चमेली गोस्वामी।एवं लक्ष्मण गोस्वामी का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही समिति के सरक्षंक रामवातार निषाद ने लोगों को योग करने के प्रेरित की साथ ही हर वाडो से समिति मे जुड़कर रहने को कहा नशा से मुक्त होने के लिए भी प्रेरित की बैठक मे उपस्थित उपाध्यक्ष दीलीप श्रीवास्तव। राजेंद्र तिवारी। सुशील यादव।बाबूराम यादव। बंद्री तिवारी। कृष्ण साहू। मनोहर साहू संतोष साहू। रमेश्वर गोस्वामी।आकाश गोस्वामी।लल्ला यादव।करण गोस्वामी। अशोक पटेल।हरि ओम साहू। लीलीत यादव।सुरज पाडे। दिलीप चंद्रोल। मनोज वर्मा। रामाधार श्रीवास।जिवन गोस्वामी। बल्ला गोस्वामी। राजु गोस्वामी। एवं सभी वाडवासियो का उपस्थित रहा

Spread the love