सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकायों के चल रहे उपचुनाव के अंतर्गत नगर निगम वीरगांव गाजी नगर में फर्जी मतदाताओं के नाम निरस्त करने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल के साथ अनेकों विधायक 16 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय रायपुर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, तथा विधायकों का कहना है कि वीरगांव गाजीनगर नगर निगम के चुनाव में फर्जी मतदाताओं का नाम निरस्त किया जाए तथा तत्काल निरस्त किया जाए इस दौरान रायपुर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में बैठे विधायकों में प्रमुख रूप से जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल,रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, अजय चंद्राकर,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,अमित साहू, आलोक पटेल,सहित अन्य विधायक एवं नेतागण शामिल है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, भारतीय जनता पार्टी जहां निकाय के चुनाव में वर्तमान राज्य सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है तो वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का कहना है कि निकाय के चुनाव में कांग्रेस द्वारा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन में भाग लिया जा रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)