एड्स को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाना जरूरी– डॉ देवेंद्र शुक्ला प्रभारी प्राचार्य जेएलएन कॉलेज शक्ति
शक्ति– छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के दिशा- निर्देशन में शक्ति के जेएलएन कॉलेज में गठित रेड रिबन के तत्वधान एवं महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में एड्स जागरूकता तथा एचआईवी को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतिस्पर्धाये भी संपन्न हुई,जिसमें प्रमुख रुप से निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता,प्रमुख थी, एवं सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ अपनी भागीदारी करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति दी, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर मेघनाथ जायसवाल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र शुक्ल एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया, तथा इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ देवेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स पूरी दुनिया में संक्रमण से होने वाली एक जानलेवा बीमारी है, जिसे सरल भाषा में हम सभी एचआईवी के नाम से भी जानते हैं, एवं आज पूरे देश में एड्स जागरुकता को लेकर शासन द्वारा विभिन्न प्रकार से जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, तथा समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक स्थानों पर भी एड्स जागरूकता संबंधी संदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाते हैं, एवं हम सभी को भी मिलजुलकर इस एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से लोगों को जागरूक करने की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है, वहीं इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मेघनाथ जायसवाल, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने भी इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी इस एड्स जागरूकता सप्ताह के अवसर पर यह संकल्प लें कि हम भी आने वाले दिनों में लोगों को इससे होने वाले स्वास्थ्यगत नुकसान को देखते हुए लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे, एवं इस दिशा में अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शासन- प्रशासन के भी इस जागरूकता कार्यक्रम में निरंतर सहयोग करेंगे, कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक निर्मला राठौर ने करते हुए विस्तार पूर्वक महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इस समस्त कार्यक्रमों में उपस्थिति हेतु छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया, तथा सदैव इसी तरह इसी उत्साह के साथ कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करने का आग्रह किया, तथा इस दौरान महाविद्यालय की ओर से बताया गया कि आगामी 9 दिसंबर को एड्स जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे तथा इस दौरान सभी छात्र छात्राएं अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में उपस्थित रहे, उल्लेखित हो की शक्ति के जेएलएन कालेज में समय-समय पर निरंतर शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन होता है, एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर तथा छात्र-छात्राएं भी निरंतर समस्त कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान करते हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)