बिलासपुर
सनातन हिंदू समाज और भाजपा नेताओं द्वारा धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी रैली निकाली गई थी। भाजपा की रैली से पहले ही जिस रैली की रूपरेखा तय हो चुकी थी उसमें बड़ी संख्या में सनातनियों ने मंगलवार को हिस्सा लेकर अपना विरोध प्रकट किया। बिलासपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग इसमें भाग लेने पहुंचे थे।
रैली में महिलाओं ने शामिल होकर लव जिहाद की भयावहता को बयान किया। नारी शक्तिने हनुमान चालीसा का पाठ कर सनातन का अलख जगाया। दोपहर को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण से निकली यह पदयात्रा कोतवाली चौक सदर बाजार देवकीनंदन चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त कानून और नियम बनाने की मांग की गई, साथ ही आंदोलनकारियों ने हिंदू पर्व और त्योहारों पर प्रशासनिक दखल का भी विरोध किया । इन लोगों का गुस्सा इस बात पर फूटा कि अन्य धर्मो के पर्वों में किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाने वाला प्रशासन गणेश उत्सव के लिए प्रतिमा की ऊंचाई से लेकर सारे नियम कायदे तय कर रहा है।
लगातार दो दिन तक भाजपा और हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ रैली निकालकर यह संकेत जरूर दिया है कि प्रदेश में अब यह बड़ा मुद्दा बन चुका है और इस मुद्दे पर हिंदू समाज गंभीर है।
मंगलवार के इस रैली में सनातनी हिंदू समाज के अलग-अलग प्रखंड शामिल हुए जिनमें आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)