July 1, 2025

पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन को भी पीछे छोड़ा : सर्वे

नई दिल्ली @cgpioneer.in
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विश्व में छवि और मजबूत की है। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में नरेंद्र मोदी अप्रूवल रेटिंग में सबसे आगे हैं। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रों के प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है। इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है। 2 सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में पीएम मोदी के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे नंबर पर रहे। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (52 प्रतिशत) चौथे नंबर पर हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (48 फीसदी) वैश्विक नेताओं की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 48 प्रतिशत रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। सातवें पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं, जिनकी रेटिंग 45 प्रतिशत है। वहीं, आठवें पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं, उनकी रेटिंग 41 प्रतिशत है। इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो हैं, उनकी रेटिंग 39 प्रतिशत है। इसके बाद 38 प्रतिशत रेटिंग के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन 10वें स्थान पर हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज 35 प्रतिशत के साथ 11वें स्थान पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 34 प्रतिशत के साथ 12 वें स्थान पर हैं। जबकि 13वां स्थान जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा को मिला है, जिनकी रेटिंग 25 प्रतिशत है।
जून के मुकाबले बेहतर हुई रेटिंग
इसी साल जून में जारी अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग ज्यादा बेहतर हुई है। गौरतलब है कि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत थी। ऐसा नहीं है कि मोदी की अप्रूवल रेटिंग में ही इजाफा हुआ है, बल्कि उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। करीब 25 फीसदी की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्राफ ने दिखाया कि जिस समय मई में कोरोना की लहर पीक पर थी उस समय पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग चरम पर पहुंच गई थी। अब महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच भी देश में कोविड की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। इसको देखते हुए पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में कमी आई है। भारत में महामारी फैलने के ठीक बाद मई 2020 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 फीसदी थी, जोकि सबसे ज्यादा थी।

Spread the love