July 30, 2025

नक्सलगढ़ के युवा सीख रहे पुलिस भर्ती के गुर

सुकमा@thethinkmedia.com

सुकमा में ‘पूना नर्कोंमÓ अभियान के तहत बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मार्गदर्शन पर सुकमा एसपी सुनील शर्मा के दिशानिर्देशन मे सुकमा जिला के बेरोजग़ार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे युवाओं को आगे होने वाले पुलिस या अन्य विभाग के भर्ती प्रक्रिया मे आसानी हो।

नक्सलगढ़ के युवओं मे दिख रहा जोश

सुकमा जिला के अंदरूनी गाँवों से सैकड़ों युवक युवतियाँ प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने भारी उत्साह दिखाते हुए पहुँचे हैं.पुलिस के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर से पूरे सुकमा जिले के युवाओं में जोश एवं ऊर्जा का संचार हुआ है यहाँ पहुंचे कुछ युवाओं से हमने बात की उन्होंने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि आज जहाँ किसी प्रकार के प्रशिक्षण लेने हेतु धनराशि खर्च करनी पड़ती हैं वहीं पुलिस के द्वारा यह प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जा रहा है जिससे हम बहुत खुश हैं व जिले में ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए। धूप हो या बरसात नक्सलगढ़ की बेटियों के उत्साह के सामने कुछ नहीं : प्रशिक्षण के लिए युवाओं मे जिस तरह का उत्साह दिख रहा उससे यह प्रतीत हो रहा है सुकमा एसपी सुनील शर्मा की मुहिम पूना नर्कोंम अभियान यानी के नई सुबह नई शुरुआत बस्तर मे एक नई क्रांति ला रही है। कड़ी धूप हो या बरसात नक्सलगढ़ की बेटियों के उत्साह एवं जोश को कम नहीं कर पाए भारी संख्या में बेटियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, नक्सली दहशत को नकारते हुए अंदरूनी गावों के युवाओं में भारी उत्साह दिखा। इस प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार,डीएसपी श्याम मधुकर, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलको, छिन्दगढ़ थाना प्रभारी संजय सिंह मौजूद रहे।

Spread the love