July 1, 2025

पार्किंग की आड़ में चल रहा कबाड़ चोरी का अवैध कारोबार, मामला पुलिस तक पहुंचा

कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी में खेल, पूर्व सीएसपी कर चुकी हैं कार्रवाई

रायपुर@thethinkmedia.com

राजधानी में ट्रक पार्किंग और गोडाउन के नाम पर तेजी से अवैध कारोबार फलफूल रहा है। पार्किंग की आड़ में यहां कबाड़ चोरी का काम चल रहा है। हाल ही में सोनडोंगरी के एक ट्रक पार्किंग और वीडियो व आडियो वायरल हुआ था। इसमें सीधे तौर कर ट्रक पार्किंग की आड़ में शराब, कबाड़ में लोहे की चोरी की बात कही जा रही है। मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गया है। पुलिस उसकी जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। जिस जगह का यह वीडियो बताया जा रहा है, वहां पहले भी पूर्व सीएसपी आइपीएस अंकिता शर्मा ने कार्रवाई की थी।
सभी थानों से मांगी गई थी जानकारी : राजधानी के गोगांव और सोनडोंगरी क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस ने दूसरे राज्य की अवैध शराब पकड़ी थी। इससे बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि गोदाम संचालकों से जानकारी ली जाए कि आखिर उनके गोदाम में क्या आ रहा है। कुछ संचालकों ने इसकी जानकारी दी, लेकिन कई ऐसे हैं, जो अब तक पुलिस को सूचित नहीं किए हैं।

सोनडोंगरी सबसे बड़ा अड्डा

भनपुरी से टाटीबांध जाने वाले मुख्य रोड से लगे कई ट्रक पार्किंग और यार्ड हैं। यहां से रोजाना लोहे से भरे ट्रक गुजरते हैं। ट्रक ड्राइवर आसानी से वहां के संचालकों से सेटिंग करते हैं और लोहा कबाड़ के भाव में बेच देते हैं।

टीएमटी 32 से 40 रुपये में खरीद रहे

ट्रक पार्किंग करने वाले ने बाकायदा विजिटिंग कार्ड छपवा रखा है, जो ट्रक ड्राइवरों को दे देते हैं। एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि टीएमटी 31 से 40 और कायल 38 रुपये किलो में लिया जाता है।

  • मामले की जानकारी आई है। संबंधित थाने से चर्चा कर जहां भी इस तरह से अवैध काम चल रहा है, वहां कार्रवाई की जाएगी।
    – तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर
Spread the love