12 सूत्रीय मांगों के अलावा बालक दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राजनांदगांव/छुरिया@thethinkmedia.com
12 सूत्रीय मांगों सहित पाटेश्वर धाम जामड़ी पाठ के संचालक बालक दास के खिलाफ आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज ने आज घंटों नेशनल हाईवे जाम रखा। अपने प्रस्तावित प्रदर्शन के लिए सुबह 11 बजे से ही चिचोला में समाज के प्रतिनिधि व लोग जुटना शुरु हो गए थे। इस प्रदर्शन के मद्देनजऱ पुलिस ने यहां तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था। दोपहर को शुरु हुआ चक्काजाम अधिकारियों की कई समझाईशों और आश्वासनों के बाद शाम 4 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान यहां हजारों आदिवासी जुटे थे।
सुबह 11 बजे चिचोला सप्ताहिक बाजार स्थल में पंडालों की व्यवस्था कर मंच पर बारी-बारी से सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों ने उद्बोधन दिया। इस बीच यहां युवाओं, महिला, बुजुर्ग, सहित हजारों आदिवासी समाज के लोग सभा स्थल पहुंचते रहे। दोपहर को सभा स्थल से इन्होंने हाईवे में डोंगरगढ़ मोड़ से वापस छुरिया मोड़ रैली निकाली। इस बीच ही सभी नेशनल हाईवे की दोनों ओर बैठ गये। रैली में सड़क की दोनों ओर करीब दो किलोमीटर प्रदर्शनकारी फैले हुए थे। एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के कई प्रयास किए।
काफी देर तक चक्काजाम कि स्थिति रहने के बाद यहां मौजूद समाज के वरिष्ठों ने अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए तात्कालिक कार्रवाई चाही। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद उन्होंने आश्वासन पर सहमति दी और प्रदर्शन खत्म करने की बात कही। विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों ने उनसे कार्रवाई के लिए आठ दिन की मोहलत मांगी है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों के पहिए थमे रहे। प्रदर्शन खत्म होने के बाद भी यहां आवाजाही को लेकर दिक्कतें पेश आईं।
लिखित आश्वासन मिला
सर्व आदिवासी समाज 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। इसमें सुकमा के ग्राम सिलेगर में मारे गए आदिवासियों को न्याय दिलाने, नव गठित मानपुर-मोहला-चौकी जिला को आदिवासी जिला घोषित करने के अलावा पारंपरिक ग्रामसभा के रूढिग़त परम्परा का उल्लंघन करने वाले तथाकथित बाबा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग शामिल है। इसे लेकर अधिकारियों लिखित आश्वासन देने के बाद शाम करीब चार बजे आन्दोलनकारी ने प्रदर्शन खत्म किया। सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश व्यापी आर्थिक नाकेबंदी के आवाहन पर प्रदर्शन करने सर्व आदिवासी समाज जिला राजनांदगांव के हजारों की संख्या में युवाओं, युवतियों, महिलाओं, पुरुष, बुजुर्ग सहित सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जसवंत घावड़े, उदय नेताम, श्यामदास मंडावी, सुदेश टिकम, एवन आचले, मदन नेताम, पवन चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र मंडावी, देशराम कोर्राम, सुरेश रावटे, नरेन्द्र मंडावी, शोभित चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)