रायपुर
राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी की आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. आर्थिक प्रकोष्ठ की यह बैठक तीन सत्र में तय की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ की आर्थिक बदहाली पर चर्चा हुई।
साथ ही जनता को इस विषय पर जागरूक करने की रणनीति भी बनाई गई। इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आर्थिक मामलों में गैर जिम्मेदार है। प्रदेश आर्थिक दिवालियापन से जूझ रहा है। राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण यह हालत पैदा हुए। ढाई साल में 40 हजार करोड़ सरकार ऋ ण ले चुकी है, जिस वजह से उन्हें साल का 10 हजार करोड़ ब्याज के रूप में देना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इन ढाई वर्षों में हजारों करोड़ रूपए का कर्ज लिया है. अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ही रही तो प्रदेश को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। ऐसी स्थिति में राज्य तभी बचेगा, जब कांग्रेस की सरकार बाहर जाएगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)