बलौदाबाजार@thethinkmedia.com
खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदा बाजार-भाटापारा के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कसडोल नगर में सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कसडोल की टीम ने बलौदाबाजार की टीम को 5-2 से हराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख रुप से जिला फुटबॉल संघ,जिला खोखो संघ,जिला वुसु संघ, जिला एथलेटिक संघ,जिला फेंसिंग संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल पार्षद खिलावन डहरिया जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर एवं के.आर.कैवार्ट उपस्थित रहे। सभीअतिथियों के द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए,उनकी उपलब्धियों को बताएं। मुख्यअतिथि नीलूचंदन साहून ने सभी खिलाडय़िों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाडय़िों को जिला,राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए प्रेरित किया और साथ में सभी अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाडय़िों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सद्भावना मैच के विजेता रहे कसडोल की टीम एवं उपविजेता रहे बलौदाबाजार की टीम प्रतियोगिता के बेस्ट फॉरवर्ड राकेश साहू कसडोल, गोलकीपर कोमल साहू कसडोल, डिफेंडर व्यासनारायण बलौदाबाजार और मैन ऑफ द मैच बलराम राव कसडोल को दिया गया प्रतियोगिता के संचालन में प्रमुख रूप से रमेश ध्रुव, कमलेश कश्यप, राजेंद्र पटेल भगवान सिंह, रूप कुमार साहू,दिलीप साहू, सुरेश साहू,एवं हरिराम कैवर्त मीडिया प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मंच का संचालन संतोष कुमार साहू एवं संतोष वर्मा ने किया। आभार प्रर्दशन आलोक मिश्रा कसडोल के द्वारा किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)