July 1, 2025

अधिकारियों ने नहीं की दोषियों पर कार्रवाई ग्रामीण आज करेंगे धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम

अधिकारियों ने पांच दिन के अंदर कार्यवाही करने का दिया था आश्वासन

मैनपुर/काण्डेकेला@thethinkmedia.com

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक पर शासकीय राशि गबन मामले में कार्यवाही को लेकर को लेकर विगत कई दिनों से से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और 20 अगस्त से धुरवागुड़ी में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी थी, लेकिन इस मामले को लेकर मैनपुर तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मैनपुर नायब तहसीलदार ख्याति कंवर, मैनपुर जनपद सीईओ नर्सिंग ध्रुव 19 अगस्त को ग्राम पंचायत काण्डेकेला पहुंचे, जहां अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चक्काजाम को लेकर बात हुई और अधिकारियों ने ग्रामीण को चक्काजाम न करने की समझाई दी, लेकिन ग्रामीण सरपंच-सचिव को बर्खास्त करने पर अड़ गए थे, ग्रामीणों की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक पर 5 दिवस के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, जिस पर काण्डेकेला के ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि 5 दिन की जगह 7 दिन में कार्यवाही करिए लेकिन कार्यवाही होनी चाहिए, लेकिन ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को दिया गया 7 दिवस का समयावधि 26 अगस्त को समाप्त हो गया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और दोषियों को बचाने जांच के नाम पर लीपापोती करने की साजिश रची जा रही है, जिससे ग्रामीणा काफी नाराज है और फिर से एक बार 28 अगस्त को पुन: धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने का निर्णय लिया है और शनिवार को धुरवागुड़ी में धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जाएगा।

Spread the love