पिछले 5 सालों से भवन बनकर तैयार, समानो की हो रही है चोरी
छुरिया@thethinkmedia.com
विकासखंड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में लगभग 5 साल से उप स्वास्थ केंद्र बनकर तैयार है शासन के लाखों रुपए खर्च हुए हैं लेकिन आज पर्यन्त तक इसका संचालन नहीं हो रहा है। पुराने भवन में ही 3 स्टाफ के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। विकासखंड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला अ में शासन के लाखों रुपए खर्च कर उप स्वास्थ केंद्र बनाया गया है जिसमे अभी तक उपस्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी की शिफ्टिंग नहीं हुई है। इसके अंतर्गत 4 गांव भर्रीटोला, पैरीटोला, बखरूटोला और मोरकुटुम आते हैं। नया भवन में ओपीडी की शुरुआत नहीं होने के कारण पैरीटोला और मोरकुटूम के नागरिक स्वास्थ लाभ लेने उप स्वास्थ्य केंद्र भरीटोला में नहीं आते हैं। सीधे छुरिया स्वास्थ केंद्र चले जाते हैं। सिर्फ भर्री टोला और बखरूटोला के नागरिक ही इस केंद्र में आते हैं। बताया जाता है कि नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र आउटर में बना देने के कारण स्वास्थ्य विभाग छुरिया के द्वारा शिफ्टिंग नहीं किया जा रहा है वही कुछ लोगों का कहना है कि पानी की सुविधा नहीं होने के कारण से नवीन भवन का शुभारंभ नहीं किया है। जहां पर यह भवन बना है वहां पर से चारों गांव की दूरी 2 ,3 व 4 किलोमीटर है। यदि इस भवन में ओपीडी शुरू होता है तो सभी चारों गांव के लिए ठीक हो सकता है और मोर कुटूम व पैरीटोला के मरीज़ छुरिया नहीं जायेंगे। आखिर क्या कारण है कि इतने सालो से नवीन भवन में ओपीडी की शुरुआत नहीं हुईं ।
मौखिक रूप से बीएमओ को दी गई है जानकारी
उपस्वास्थ केंद्र की अनीता निषाद और पुष्पलता कुंजाम ने बताया कि नवीन भवन में ओपीडी के संचालन के लिए कई बार मौखिक रुप से बीएमओ छुरिया को बताया जा चूका है लेकीन अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। चूंकि वहा पर पानी की भी समस्या हैं बोर करवाया गया है लेकीन उसमे पानी नहीं है। विधायक को भी इसकी जानकारी दे चुके हैं। बिल्डिंग में पंखा और बोर्ड की चोरी भी हों चुके हैं तथा सुनसान जगह में केंद्र बनाया गया है यदि वहा ओपीडी संचालित होता है तो सुरक्षा गार्ड की जरूरत पड़ेगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)