कोण्डागांव@thethinkmedia.com
कोण्डागांव जिले के धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी41 बटालियन के भाटपाल कैम्प में रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राम भाटपाल व आसपास के गांव की ग्रामीण बालिकाओं व महिलाओं ने घर से निकलकर आइटीबीपी कैम्प पहुंचकर जवानों की सुनी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर भयमुक्त माहौल बनाने के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही असामाजिक तत्वों से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का वचन लिया।
आईटीबीपी41 के असिस्टेंट कमांडर सुरेश यादव ने बताया कि जब आईटीबीपी, सीओबी कमांडोस को पता चला गांव की क्षेत्रीय बहनें राखी बांधने आ रही है, तो वहां अधिकारी और जवान सुबह से इंतजार में थे क्योंकि रक्षाबंधन के दिन इन जवानों की सूनी कलाइयों पर राखियां जो सजने वाली थी। रविवार को जब ग्रामीण महिला सदस्यों ने इन सभी जवानों के माथे तिलक लगाकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ उन्हें राखी बांधी तो कुछ को अपनी बड़ी बहनें याद आई तो कुछ को छोटी बहन नजर आई। चंद घंटे ही सही बना घर जैसा माहौल : चंद घंटे ही सही पर खुशियों के इन पलों को जवानों ने जी भर कर जीया। भीगी पलकों के साथ फौैजी भाइयों ने राखी तो बंधवाई, साथ ही आईटीबीपी41 बटालियन के भाईयों ने बहनों के चेहरे पर खुशियों भरी मुस्कान बिखेरते हुए, उनके साथ भोजन किया व उपहार स्वरूप मिठाई के डिब्बे व कुछ रुपये दिए। साथ ही सभी बहनों व उनके परिवार को नक्सलियों से सुरक्षा करने के साथ ही उनके हर सुख दुख में भी साथ देने का वचन दिया।
आईटीबीपी आने के बाद खुद को सुरक्षित महसूस
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि पहले हमलोगों को सदैव यह डर लगा रहता था, की पता नही कब क्या दुर्घटना या अनहोनी हो जाये, लेकिन जब से यह फौज के हमारे भाई आये है, तभी से हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है, साथ ही इनके सहयोग व मार्गदर्शन से शासन प्रशासन की मुख्य धारा से जुड़े है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)