July 1, 2025

संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी का हुआ स्वागत

मानपुर@thethinkmedia.com

सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मानपुर द्वारा गुरुवार को मानपुर-मोहला-चौकी को जिला बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी का मानपुर आगमन पर प्रथम पंक्ति में हार तथा गुलदस्ते से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान सहायक शिक्षकों द्वारा वेतन विसंगति को दूर करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख, उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, सचिव चन्द्रशेखर ठाकुर, ब्लॉक संरक्षक शिवेन्द्र यादव, जिला संयोजक भक्ता मंडावी, जिला संरक्षक अजय ठाकुर ,जिला मीडिया प्रभारी किशोर साहू, सहायक शिक्षक साथी विजेंद्र विश्वकर्मा, नन्दकिशोर साहू, मनोज दामले, नीरज देव चंद्राकर, हर्षवद्र्धन श्रीवास्तव, बृजलाल टांडिया, देवेंद्र चंद्राकर,राजेन्द्र मेश्राम, भूषण ध्रुवे, रामहू सिन्हा, त्रिसंध्या कांडे, सुनीता साहू, सालिक आर्य, संतोष साहू, मन्नू कचलामे, वेद नेताम, तरुण हदगिया, तोरण यादव, सोहन साहू, छगन नेताम,उपेन्द्र नेताम,ओमप्रकाश मेश्राम आदि सैकड़ों सहायक शिक्षक शामिल थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी किशोर साहू द्वारा दी गई।

टीचर्स एसोसिएशन ने भी जताया आभार

क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए शिक्षकों ने विधायक इन्द्रशाह मंडावी मुलाकात कर नया जिला की सौगात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीहरी, भागवत पडोटि, देवशंकर तारम, अंगद सलामे, दिवाकर बोरकर, नितेश मेश्राम, मंजू यादव, सरोज साहू, संध्या साहू, सुधन सिंह कोरेटी, हीरामनी तिवारी, कृष्णा सिन्हा, पालसिंह भंडारी, माखन ठाकुर, सदाराम ध्रुवे आदि शिक्षक भी उपस्थित थे। मानपुर क्षेत्र से आए शिक्षको ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे से छोटे कामों के लिए राजनांदगांव नही आना पड़ेगा। विधायक ने क्षेत्रवासियों को नए जिले की बधाई और शुभकामनाएं भी दी और कहा कि नया जिला बनने से प्रशासनिक कसावट आएगी और वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इस अवसर पर सर्व छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन ब्लॉक इकाई मानपुर के समस्त ब्लॉक जिला पदाधिकारी शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Spread the love