जगदलपुर@thethinkmedia.com
शहर के मध्य एक माह पहले पूर्व मंत्री केदार कश्यप के निवास के सामने सरार्फा व्यापारी को गोली मरकर उससे लाखों रुपये के आभूषण की लूटपाट के मामले में बस्तर पुलिस ने एक महीने बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार बाते जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की सफलता की जानकारी देने के लिए बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा ने पुलिस कॉर्डिनेशन भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि बस्तर पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती थी जिसे सुलझाने के लिए पूरी टीम ने अथक परिश्रम किया है।
आरोपियों ने अंजाम देने बड़ी ही चतुराई से पूरी रणनीति तैयार की थी और यही वजह है की पुलिस को एक महीने तक इसे सुलझाने के लिए पसीना बहाना पड़ा। बस्तर एसपी के अनुसार आरोपियों तक पहुँचने के लिए शहर में लगे और ओडिसा की सीमा तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई और इसके लिए पुलिस की छह टीम भी गठित की गई थी जिसमे अलग अलग स्तर के लगभग 63 पुलिस अधिकारी व् कर्मचारी सम्मलित रहे। इन टीमों में सुकमा , कांकेर , कोंडागांव के साथ साथ रायपुर से भी पुलिस अधिकारीयों को सम्मलित ंकिओया गया था।
पुलिस के अनुसार चारों आरोपी ओडिसा राज्य के गंगाम क्षेत्र के हैं पर इन्हे तलाशने के लिए पुलिस को ओडिसा के साथ साथ तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भी दबिश देना पड़ा था। आरोपियों ने बस्तर जिले से लगे ओडिसा राज्य के चांदली क्षेत्र में एक किराये का माकन लेकर जगदलपुर शहर में एक स्थानीय की मदद से सारा प्लान तैयार किया था , जिसमे उन्होंने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी दिन में रखते हुए उससे बचने की भरपूर कोशिश की थी। एसपी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने सभी एंगल से अध्ययन किया जिसमे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लेकर ,सायबर विश्लेषण , होटल ढाबा व् पेट्रोल पंप से जानकारी जुटाने व् अन्य राज्यों से जानकरियां एकत्रित की गई जिससे वारदात करने के तरीके को समझा गया जो कि ओडिसा राज्य के गंगाम गैंग से मिलती जुलती थी। इस आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए चार आरोपियों को गंगाम क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। लम्बी पूछताछ के बाद अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और उनसे घटना में उपयोग किये गए दो मोटरसाइकिल , एक पिस्टल और 470 ग्राम सोना जिसकी बाजार में कीमत 2350000 आँकी गई है बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम आर0 रवि , शिबा राव , पी0 रवि कुमार , राजकुमार दास बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ 341,307 , 394 ,34 भादवि 25 ,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं पर फि़लहाल मिली सफलता पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी0 ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। छह टीम साठ अधिक अधिकारी और कर्मचारी की अथक के बाद एक महीने बाद ही सही पर पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है पर अभी भी बस्तर में छोटे बड़े ऐसे कई मामले हैं जिन्हे सुलझाया नहीं जा सका है। शहर में अभी भी व्यापारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा लगाए गए लाखों रुपये के सीसीटीवी कैमरे समय समय पर सफ़ेद हांथी साबित होते हैं , हालाँकि निजी तौर पर लगाए गए कैमरे कई बार मददगार साबित होते हैं। वहीं बाईट दिनों संजय बाजार में एक महिला की हत्या भी शहर में चल रहे पुलिसिंग की पोल खोल रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)