July 1, 2025

रियलमी जीटी ५जी सीरीज़ और लैपटॉप रियलमी बुक (स्लिम) लॉन्च

रायपुर

क्वालकोम स्नैपड्रैगन ८८८ ५जी प्रोसेसर, १२० हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ६५ वॉट सुपरडार्ट चार्ज, ४५०० एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, सोनी ६४मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा द्वारा पॉवर्ड रियलमी जीटी ५जी। रियलमी जीटी ५जी दो आकर्षक रंगों – डैशिंग सिल्वर और डैशिंग ब्लू में ८जीबी प्लस १२८जीबी वैरिएंट में ३७,९९९ रु. में मिलेगा। इसका ड्युअल टोन वेगन लैदर डिज़ाइन वैरिएंट रेसिंग यलो में १२जीबी प्लस २५६जीबी ४१,९९९ रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल २५ अगस्त को दोपहर १२:०० बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।

रियलमी जीटी मास्टर एडिशन ५जी लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन ७७८जी ५जी प्रोसेसर, १२० हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ६५वॉट सुपर डार्ट चार्ज, ४३००एमएएच की बैटरी, ६४ मेगापिक्सल के प्राईमरी कैमरा द्वारा पॉवर्ड है। यह तीन आकर्षक रंगों – वोयेजऱ ग्रे, लुना व्हाईट और कॉस्मॉस ब्लैक में तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में ६जीबी प्लस १२८जीबी, ८जीबी प्लस १२८जीबी और ८जीबी प्लस २५६जीबी वैरिएंट में क्रमश: २५,९९९ रु., २७,९९९ रु. और २९,९९९ रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल २६ अगस्त को दोपहर १२:०० बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।

रियलमी बुक (स्लिम) में १४ज्ज् का फुल स्क्रीन डिस्प्ले और ३:२ का स्क्रीन अनुपात, डीटीएस द्वारा स्टीरियो साउंड, हर्मन द्वारा शक्तिशाली बेस और ६५ वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ ११ घंटों की बैटरी लाईफ है। यह दो आकर्षक रंगों – रियल ग्रे और रियल ब्लू में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत दो वर्जन ११वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई३ प्रोसेसर के साथ ८जीबी प्लस २५६जीबी वैरिएंट में ४४,९९९ रु. में और ११वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई५ प्रोसेसर के साथ ८जीबी प्लस ५१२जीबी वैरिएंट में ५६,९९९ रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल ३० अगस्त को दोपहर १२:०० बजे रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।

५जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड एवं सबसे तेजी से विकसित होते हुए टेक्नॉलॉजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप किलर सीरीज़, रियलमी जीटी ५जी सीरीज़ प्रस्तुत की, जिसमें दो अद्भुत ५जी स्मार्टफोन, रियलमी जीटी ५जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन ५जी शामिल हैं। कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप, रियलमी बुक (स्लिम) भी लॉन्च किया। लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा ।

Spread the love