July 1, 2025

रक्षाबंधन -पूरे दिन बांध सकेंगी राखी, इस बार नहीं होगा भद्राकाल

पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम 6:10 से 22 अगस्त शाम 5:01 तक रहेगी

सरायपाली@thethinkmedia.com

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहन ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती। इस बार खास बात यह है कि रक्षाबंधन पर भद्रा काल नहीं होगा यानी इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा।
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगे पूर्णिमा को तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार शाम 6:10 बजे से शुरू होगी जो 22 अगस्त 2021 की शाम 5:01 तक रहेगी इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं बहुत सालों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं पड़ेगा। रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर बाजार भी सज चुके हैं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजार में रक्षाबंधन की खरीददारी करने आ रहे हैं।
राहुकाल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती : पंडित बाबूलाल कर ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है रक्षाबंधन में राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है लेकिन इस बार 22 अगस्त को भद्रा काल का साया नहीं होने से पूरे दिन राखी बधेगी। पंचांग के अनुसार भद्रा का रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34से सुबह 6:12 तक रहेगा।

इस बार शोभन योग सुबह 6:15 से 10:35 बजे तक

पंडित कर के अनुसार इस बार राखी के पर्व पर शोभन योग सुबह 6:15 से 10:35 बजे तक रहेगा शोभन योग में सवा 4 घंटे तक राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा इसके अलावा देव गुरु बृहस्पति और चंद्रमा मिलकर सावन पूर्णिमा पर गजकेसरी योग भी बनाएंगे रक्षाबंधन पर सूर्य मंगल और बुध सिंह राशि में रहेगा सी राशि का स्वामी भी सूर्य ही है इस राशि में उसका मित्र मंगल भी रहेगा इस दिन शुक्र कन्या राशि में रहेगा।

Spread the love