ग्रामीणों ने कहा 5 दिन की जगह 7 दिन ले लिजिए लेकिन कार्यवाही होनी चाहिए, 20 अगस्त को होने वाला चक्काजाम स्थगित
गरियाबंद/काण्डेकेला@thethinkmedia.com
मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत काण्डेकेला के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव पर शासकीय राशि गबन मामले में कार्यवाही को लेकर 20 अगस्त से धुरवागुड़ी में अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने का अल्टीमेटम शासन प्रशासन को दिया था, धुरवागुड़ी में चक्कजाम को लेकर ग्राम पंचायत कांडकेला के ग्रामीणों द्वारा गांव में बैठक का दौर शुरू हो चुका था।
वही मामले को लेकर मैनपुर तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मैनपुर नायब तहसीलदार ख्याति कंवर, मैनपुर जनपद सीईओ नर्सिंग ध्रुव गुरुवार को ग्राम पंचायत काण्डेकेला पहुंचे, जहां अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चक्काजाम को लेकर बात हुई और अधिकारियों ने ग्रामीण को चक्काजाम न करने की समझाई दी, लेकिन ग्रामीण सरपंच-सचिव को बर्खास्त करने पर अड़ गए। ग्रामीणों का कहना था कि सरपंच-सचिव द्वारा ग्राम के विकास के लिए आए लगभग 40 लाख रुपए का गबन जांच में सिध्द हो चुका है, किंतु आज तक सरपंच-सचिव पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, इसलिए हम समस्त ग्रामवासियों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
ग्राम पंचायत काण्डेकेला पहुंचे अधिकारियों द्वारा बहुत समझाया गया इसके बावजूद भी ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं हुए, तब अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरपंच-सचिव के पर 5 दिवस के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर काण्डेकेला के ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि 5 दिन की जगह 7 दिन में कार्यवाही करिए लेकिन कार्यवाही होनी चाहिए। वही ग्रामीणों ने अधिकारियों को यह भी कहा कि अगर 7 दिन में भी सरपंच-सचिव के पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम समस्त ग्रामवासी धुरवागुड़ी में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने बाध्य हो जाएंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)