बालोद
जिले के थाना अर्जुन्दा क्षेत्रांतगत स्थित एक ग्राम से प्रार्थिया द्वारा 17 अगस्त 2021 को थाना आकर लिखित आवेदन पेश की कि वर्ष 2016 में ग्राम गोड़ेला के कल्याणी चंद्राकर द्वारा अपने लड़के विजय चंद्राकर के घर में झाडू पोछा लगाने के लिये काम पर प्रार्थिया को लगाई थी। जहां विजय चंद्राकर ने प्रार्थीया को मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नही रह सकता कहकर प्रपोज किया था, जिस समय प्रार्थिया नाबालिक थी। स्वंय के नाबालिक होने की बात विजय चंद्राकर को प्रार्थिया ने बताई भी थी।
2 जून 2016 के दोपहर 12 बजे विजय चंद्राकर प्रार्थिया को अपने घर में मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक जानते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। सन् 2021 में प्रार्थिया की शादी के लिये प्रार्थिया के परिजनो द्वारा लड़के ढुढंने लगे। जिसकी बात प्रार्थिया ने विजय चंद्राकर को बताई की तुम मेरे से शादी करने वाले थे। तो विजय चंद्राकर शादी से मना कर दिया तथा विजय की मां कल्याणी चंद्राकर ने प्रार्थिया एंव उसकी मां को अपने घर बुलाकर धमकी दी की घटना की बात किसी को बताओगी तो समाज में बदनाम कर देंगे तथा जान से मार देंगे। जिसके डर के वजह से प्रार्थिया की शादी परिजनो द्वारा अन्यंत्र कर दी गई।
शादी के बाद प्रार्थिया को आरोपी विजय चंद्राकर ससुराल छोड़कर आने की धमकी देने लगा परन्तु प्रार्थिया उसके कहने पर आरोपी के पास नही आई परन्तु जब प्रार्थिया मायके आई तो आरोपी विजय चंद्राकर उसे बार बार अपने घर बुलाने लगा। प्रार्थिया द्वारा मना करने पर विजय चंद्राकर ने प्रार्थिया के घर जाकर प्रार्थिया को मां बहन की अश्लील गाली गुफ्तार कर एंव हाथ मुक्का से मारपीट कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जिसकी लिखित आवेदन प्रार्थिया द्वारा पेश करने पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 108/21 धारा 366 376(2)(ढ),376(3), 384,452,294, 323,506,34 भादवि. 4,5(ठ),6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए यत्वरित कार्यवाही कर आरोपियों का पता तलाश कर 2 नफर आरोपी विजय चंद्राकर पिता कृष्ण चंद्राकर (24वर्ष) और कल्याणी चंद्राकर पति कृष्णा चंद्राकर (45वर्ष) को 18 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यावाही में निरी. कुमार गौरव साहू, निरी. पदमा जगत, प्रआर.1476 विकास सिंह, आर. बनवारी साहू, आर. सुरेन्द्र कटरे, आर. जितेन्द्र विश्वकर्मा, म.आर. जागृति ठाकुर, महेश्वरी मण्डावी थाना अर्जुन्दा, एंव अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)