नए कलेक्टर मोहला में बैठेंगे, अन्य कार्यालयों को लेकर मंथन होगा
राजनांदगांव@thethinkmedia.com
नया जिला मोहला-मानपुर में अंबागढ़ चौकी को जोडऩे के बाद नया विवाद खड़ा हो गया। मोहला-मानपुर के लोगों ने सोमवार की शाम से यहां इस संदेह को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया कि अंबागढ़ चौकी का नाम जिले में जुडऩे के बाद उसे ही जिला मुख्यालय बनाया जाएगा। वनांचल के लोगों की मांग है कि जिला कार्यालय, एसपी दफ्तर जैसे कार्यालयों का विभाजना मोहला और मानपुर के बीच ही हो।
मंगलवार को जब अंबागढ़ चौकी से व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात करने पहुंचा तो उन्हें दो टूक जवाब मिला। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बतौर कार्यकाल के दौरान नगर से किसी ने जिला मुख्यालय की मांग नहीं की। सीएम की इस दो टूक के बाद प्रतिनिधि मंडल को भी कोई जवाब नहीं सूझा। हालांकि सीएम ने लोगों से बात की ओर स्पष्ट किया कि मुख्यालय मोहला में ही होगा।
इस बीच विधायक इंदरशाह मंडावी ने पायनियर से चर्चा में कहा, जिला मुख्यालय मोहला-मानपुर ही रहेगा। जिला कार्यालय मोहला में बनाए जाने की जानकारी हमें दी गई है। शेष कार्यालयों को लेकर लंबी प्रक्रिया चलनी है। इसे लेकर मंथन भी होना है और दावा आपत्तियां भी मंगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नए जिले का नाम मानपुर-मोहला-चौकी रखा गया है। इस नए जिले में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का अंबागढ़ चौकी विकासखंड ही शामिल होगा। छुरिया विकासखंड राजनांदगांव जिले का हिस्सा बना रहेगा। नया जिला ट्राईबल डिस्ट्रिक्ट कहलाएगा।
वहीं नए जिले के गठन और इसकी सीमा को लेकर कई संदेह हैं जिसके चलते जगह-जगह पर विरोध की तैयारियां तेज हो गई हैं। मानपुर-मोहला को जिला बनाए जाने की घोषणा के साथ ही अंबागढ़ चौकी में लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस विरोध को देखते हुए नए जिले की घोषणा में संशोधन करते हुए अंबागढ़ चौकी को भी मानपुर-मोहला के साथ शामिल गया। अंबागढ़ चौकी से भी एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीएम से मुलाकात करने पहुंचा था। इस बीच अब भी क्षेत्र में आंदोलन जारी है। इससे इतर छुरिया विकासखंड के जनप्रतिनिधि अलग ही उलझन में हैं।
मोहला-मानपुर में छिड़ा विरोध
मंगलवार की सुबह से मोहला-मानपुर में दुकानों को बंद कर ग्रामीण सड़क पर उतर आए और अपनी मांगे माने जाने तक प्रदर्शन की बात कही। इस बीच बड़ी तादाद में यहां पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासनिक और पुलिस अमले के अधिकारी इन्हें मनाने की कोशिशें करते रहे लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। नया जिले के गठन की प्रक्रिया भी लंबी है। कलेक्टर, एसपी के दफ्तर और कई अन्य कार्यालयों के लिए शासन को बड़े भवन और जमीन की जरुरत होगी। इससे पहले सरकार इसे लेकर दावा-आपत्ति भी मंगाएगी। पहले ही माना जा रहा है कि शासन ने नए जिले के लिए मोहला-मानपुर को ही मुख्यालय बनाने की तैयारी कर रखी है। लेकिन अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों के प्रदर्शन के बाद जब जिले के नाम में संशोधन हुआ तो मोहला-मानपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आम लोगों को लगा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग का फायदा अंबागढ़ चौकी को मिलेगा। इस लिए सोमवार शाम से ही यहां प्रदर्शन शुरु हुआ जो अब भी जारी है।
छुरिया में सर्वदलीय बैठक की तैयारी
छुरिया में बुधवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किए जाने की तैयारी है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना लोगों तक पहुंचाई जा रही है। दरअसल, छुरिया विकासखंड के जनप्रतिनिधियों को आशंका है कि उनका विकासखंड भी नए बनाए जा रहे जिले में शामिल कर दिया जाएगा जिसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए काफी लंबी दूरी तय करना पड़ेगा। हालांकि मोहला-मानपुर के विधायक के बयान से साफ हो जाता है कि छुरिया राजनांदगांव जिले में ही बना रहेगा। लेकिन आशंकाओं का स्पष्ट समाधान नहीं हो पाया है जिसके चलते विरोध की रणनीति तैयार हो रही है।
सीएम ने कहा, मोहला होगा मुख्यालय
अम्बागढ़ चौकी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। अम्बागढ़ चौकी में कलेक्टर मुख्यालय खोलने की बात रखी। इस पर उन्होने कहा कि मैं जब से मुख्यमंत्री हूँ। आपके नगर से किसी जनप्रतिनिधि ने जिला कार्यालय की मांग नही की… जिसने मांगा उसको मिला। और वह मोहला में रहेगा और अन्य कार्यालय अम्बागढ़ चौकी के मांग के अनुरूप नगर को दिया जाएगा। नगर के व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय लाटा, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष ललित जैन, मोहसिन खान, मनीष शाह, मोहन जैन, बाबी घीया सुरेश देवांगन, कमलेश सारस्वत और कुंजलता सुकतेल आदि ने मुलाकात कर चर्चा कर अपनी बात रखी।
मोहला मानपुर में नवाज खान मुदार्बाद के लगे नारे
मोहला-मानपुर को जिला घोषित किए जाने के बाद जब अंबागढ़ चौकी को इसमें शामिल करने 15 अगस्त को प्रदर्शन शुरु हुआ तो इसके दूसरे दिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान अंबागढ़ चौकी के जनप्रतिनिधियों को लेकर सीएम हाऊस पहुंच गए थे। यहां उन्होंने सीएम से मुलाकात की ओर सरकार की ओर से नए नाम में संशोधन कर इसमें चौकी को भी जोड़ दिया गया। इस फैसले के बाद मोहला-मानपुर इलाके में नवाज खान के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगे। यह पूरा वाक्या 16 अगस्त का है। फिलहाल दोनों ही क्षेत्र में नए जिले के गठन को लेकर कई मुद्दों पर संशय है। इसे लेकर ही विवाद छिड़ा हुआ है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)