मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, गरियाबंद जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम का बनाया हूबहू स्कैच
गरियाबंद@thethinkmedia.com
जिले के देवभोग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम निष्ठिगुड़ा के उभरते हुए युवा स्केच राइटर शैलेष नायक अपनी अद्भुत कलाकारी हुनर और जुनून से चर्चित हस्तियों के हूबहू स्केच बनाकर उनके चरित्रचित्र को तो बखूबी गढ़ रहे हैं लेकिन अब उन्हें इंतजार है तो बस अपना भविष्य गढऩे और अच्छे प्लेटफॉर्म की। देवभोग जैसे दूरस्थ अंचल में हुनरमंदों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण उन्हें गुमनामी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है, ऐसा ही एक कलाकार है ग्राम निष्ठिगुड़ा के शैलेश नायक।
शैलेश नायक लोगों की हूबहू स्केच बनाने में पारंगत हो चुके हैं अब तक वे भारत रत्न अब्दुल कलाम, मदर टेरेसा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी,बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जैसे तमाम हस्तियों के स्केच बनाकर सोशल मीडिया में साझा कर चुके हैं। उनकी इस अद्भुत कलाकारी के सभी कायल हो चुके हैं और उन्हें इसके लिए जमकर सराहना भी मिल रही है, शैलेष ने बातचीत में अपनी हुनर के विषय में विस्तारपूर्वक साझा कर बताया कि मुझे बचपन से ही पेंटिंग कलाकारी का शौक रहा है।मेरी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही शुरू हुई।अभी वर्तमान गृह कार्य के साथ साथ समय निकाल कर थोड़ा बहुत आर्ट वर्क कर लेता हूँ।बचपन से हि मुझे आर्ट का शौक रहा है जब भी स्कूल मे कला प्रतियोगिता होता मे भाग लिया करता था। 8 वीं कक्षा में मैंने प्रतियोगिता का पहला इनाम भी पाया था तब से मुझे स्केच बनाने कि ललक हो गई पर बीच मे मैंने आर्ट करना छोड़ दिया था फिर 12 वीं से आर्ट करना शुरू किया ऐसे हि कुछ-कुछ बनाते रहता था। फिर मेेंने यूट्यूब सहारे आर्ट वर्क करना शुरू किया ।सबसे पहले मैंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का स्केच बनाया परन्तु पहले प्रयास में उतना अच्छा नहीं बन पाया बार बार कोशिश करके धोनी जी का स्कैच बना पाया। फिर मैंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का स्केच तैयार कर फेसबुक पर पोस्ट किया तब ही लोगों को मेरा आर्ट के बारे मे पता चला।
—
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)