July 1, 2025

बिजली दर में वृद्धि व अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा का विधानसभा स्तरीय धरना

जशपुरनगर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जशपुर जिले के तीनों विधानसभा में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली मूल्य में की गई वृद्धि और बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।

कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, सांसद गोमती साय, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला भाजपा उपाध्यक्ष भरत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं जशपुर विधानसभा के बगीचा में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, एवं पत्थलगांव विधानसभा में पूर्व विधायक शिव शंकर साय पैकरा,जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता, एवं डीडीसी सालिक साय के मुख्य आतिथ्य में धरना का आयोजन किया गया।

जिले के तीनों विधानसभा में नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा व जनविरोधी झूठी सरकार करार दिया। कांग्रेसी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कांग्रेस का चरित्र ही जनता से झूठ बोलकर सत्ता को हथियाना रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता को बीते ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने सिर्फ छला है, जिसके लगातार जनविरोधी निर्णय से प्रदेश की जनता परेशान हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है, कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है, फिर कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किए अपने घोषणा से एक बार और पलटते हुए बिजली बिल में भी बेतहाशा वृद्धि भी कर दी है, कोरोना के इस संकट में कांग्रेस सरकार द्वारा की गई इस वृद्धि से प्रदेश की जनता एक बार फिर से ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रदेश के एक बड़े हिस्से में सूखे जैसा संकट भी है ऐसे में इस मूल्य वृद्धि और कटौती से किसान सबसे अधिक परेशान है।

सभी के लिए बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के साथ सत्ता में आने वाली कांग्रेस पहले तो अपने इस वादे से ही पलट गई उसने केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मात्र 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा किया और अब उस नाम मात्र की छूट को भी उसने इस मूल्यवृद्धि के द्वारा लगभग वापस ले लिया है, भाजपा शासन के समय सरप्लस बिजली वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश है, किसानों को खेती के लिए तो, उद्योग धंधों को भी अपनी जरूरत के लिए अब यहां बिजली मिलना मुहाल है।

अनाप-शनाप बिल से भी जनता परेशान है
बिजली विभाग को ऐसा अक्षम और संवेदनहीन बना दिया गया है कि खेत में काम करते हुए किसान और उसके बैलों के ऊपर बिजली का तार गिर गया जिससे किसान और बैलों की मौत हो गई फिर भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा ना ही इन्होंने अपने कार्य प्रणाली में कोई सुधार किया सरकार समर्थित माफियाओं के कारण रेत, सीमेंट, आदि की कीमत भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे में इस एक और मूल्य वृद्धि ने प्रदेश की जनता को कहीं का ना छोड़ा विपक्ष द्वारा बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। तीनों विधानसभा में धरना समाप्ति के बाद भाजपाइयों ने महामहिम को राज्य की कांग्रेस सरकार को मूल्य वृद्धि वापस लेने और बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से बहाल करने कदम उठाने निर्देशित करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया की तीनों विधानसभा में धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला भाजपा मंत्री रेणु विश्वास,सुनीति भोई, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष वरुण जैन, डीडीसी रीना बरला, गेंदबिहारी सिंह, शांति भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा वेद प्रकाश भगत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी शंकर गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष अमन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता, किसान मोर्चा अध्यक्ष कश्यप मुनेश्वर केसर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष असलम आजाद, पूर्व डीडीसी उमा देवी एवं कमला निराला, सुदबल यादव, कपिलेश्वर सिंह, देव शरण साय, नटवर मूंदड़ा, राधिका पैकरा, बालकिशोरी पैकरा, कुंजवती सिंह, गोपाल कश्यप, संतोष जायसवाल, सलोनी मिश्रा, हरिशंकर यादव , अनिल मित्तल, खेमानिधि यादव, रोशन साय, दिनेश चौधरी,घनश्याम यादव, अवधेश गुप्ता, अंकित बंसल, मनीष अग्रवाल, सुदामा पांडा, जागेश्वर यादव,जयपाल सिंह, जय प्रताप सिंह, आनंद शर्मा, राजेश फेंटा चौधरी, सीताराम गुप्ता, केशव यादव, दिलीप साहू, मनोज पांडेय, अनुज कुमारी,टंकेश्वर यादव, इमाम खान, रवि यादव, मृणाल पाठक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love