January 29, 2026

भ्रष्टाचार मामले की जांच करने फिर से आई जांच टीम

अब हुई जमीनी स्तर पर वास्तविक जांच

गरियाबंद/मैनपुर@thethinkmedia.com

ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर लगाए गए भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए मंगरवार 10 अगस्त को एक बार फिर से जनपद पंचायत मैनपुर से जांच टीम पहुंची, इस टीम पूर्व में प्रारंभिक जांच के लिए आए डीपी साहू की टीम ही आई थी।
जांच टीम द्वारा निर्माण स्थल का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया गया, यह जांच बारी-बारी से ग्रामीणों के सामने किया गया, जिसमें भौतिक सत्यापन, कुछ कार्यों की माप व कुछ कार्यों का कार्यस्थल जाकर अवलोकन भी किया गया।
जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान जो कार्य पूर्ण है बताया गया था उसमें से कोई भी विकास कार्य पूर्ण नहीं पाया गया और जो कार्य अपूर्ण बताया गया है वह कार्य जैसे चबूतरा निर्माण, सीसी रोड, रंगमंच, मजदूरी का भुगतान आदि और आहरण हुए कई ऐसे मामले है जिनको आज पर्यंत तक आरंभ ही नहीं किया गया। अधिकारियों के मुताबिक पंचायत भ्रष्टाचार से संबंधित समस्त दस्तावेज को जब्त कर लिया गया है। जांच टीम ने यह भी बताया कि जांच की प्रकिया सतत् नियमानुसार, निष्पक्ष तरीके से होगी।

Spread the love