October 13, 2025

जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

जिले के सभी परगनाओं में हुआ आयोजन

नारायणपुर@thethinkmedia.com

जिले में भी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा हाईस्कूल मैदान में आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर में समाज के युवाओं द्वारा मोटर सायकल रैली शहर के मुख्यमार्गो्ं में रैली निकालकर एकता का सन्देश दिया। रैली के बाद हाईस्कूल मैदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे आदिवासीयो को उनके हितों के बारे मे बताया गया और युवाओं को आगे बढ़कर समाज की एकता को मजबूत करने की बात कही गई । वही कोरोना काल को देखते हुए परगना के हिसाब से एक जहग ना मनाके सभी परगनाओ मे आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है । सम्मेलन में आदिवासी समाज के युवा पीढ़ी को उनके हितों के बारे में जानकारी दी गई और बच्चो व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

Spread the love