July 1, 2025

शिवभक्तों ने की उपासना, कांवडिय़ों ने नदी से जल लाकर किया अभिषेक

राजनांदगांव@thethinkmedia.com

रविवार को हरेली तिहार के बाद श्रावण सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रावण के तीसरे सोमवार के मौके पर पूरा दिन अभिषेक का दौर चलता रहा। विशेषकर महिला श्रद्घालुओं ने शिव अभिषेक कर व्रत प्रतिज्ञा की। दूसरी ओर जहां मंदिरों में भीड़भाड़ दिखी तो वहीं शहर आज वीरान रहा। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार के दूसरे दिन त्यौहार की खुमारी दिखी। वहीं शासन ने भी विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया था।
मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से भक्तों ने बोल-बम व हर-हर महादेव की गूंज करते सडक़ मार्ग से कांवर में जल लेकर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपने परिजनों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ मंदिरों में घंटियां सुनाई दी। नगर के मां शीतला मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, मां लोहारपारा शिव मंदिर, बांसपाईपारा शिव मंदिर, भानपुरी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, नया बस स्टैंड मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों द्वारा दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन सामग्रियां अर्पित कर परिवार की मंगल कामना की।

Spread the love