July 1, 2025

कॉमन हजार्डस वेस्ट ट्रीटमेंट स्टोरेज एंड डिस्पोजल फेसिलिटीज TSDFS का लोक सुनवाई हुआ स्थगित

ग्राम पंचायत केसदा में मेसर्स रामकी एन्वायरो इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा 20 . 42 हेक्टेयर जमीन को लीज में लेकर कॉमन हजार्डस वेस्ट ट्रीटमेंट स्टोरेज एंड डिस्पोजल फेसिलिटीज ग्राम केसदा तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई 07 -08 -2021 दिन शनिवार को 11 बजे वेंकट रमना पोल्ट्री फार्म के सामने किया गया है इसे लेकर आस पास के ग्रामीण छेत्रो में विरोध शुरू हो गया था जिसे हमारे द्वारा प्रमुखता से चलाया गया था लोक सुनवाई चालू होने से पहले विधायक प्रमोद शर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने लोक सुनवाई के विरोध में टेंट पंडाल में की तोड़ फोड़ पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया ग्राम पंचायत बिलाड़ी की बुजुर्ग महिला सम्मत बाई सतनामी को महिला आरछक ने मारा है जिससे उसके पैर कमर की हड्डी टूट गई है महिला को बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने से विधायक के साथ साथ उनके समर्थक ईशान वैष्णव -अजय तिवारी -मिनेश नायक -किशोर साहू के साथ अन्य लोगो को भी चोटे आयी है विधायक समर्थक अजय तिवारी ने बताया की उनके द्वारा कॉमन हजार्डस वेस्ट ट्रीटमेंट स्टोरेज एंड डिस्पोजल फेसिलिटीज के खिलाफ थाना तिल्दा में एफ आई आर दर्ज करवा कर घायलों के उपचार का मुवावजा माँगा जायेगा वही दूसरी तरफ डी एस पी निवेदिता किसी भी प्रकार के बल प्रयोग करने से इंकार कर रही है विधायक प्रमोद शर्मा की उपस्थिति में मौजूद अधिकारी ने किया जनसुनवाई न होने का घोषणा * विधायक के जाने के बाद फिर से जनसुनवाई प्रारम्भ कर दिया गया परन्तु आस पास के ग्रामीणों एवं शिव सेना क्रांति सेना तथा जनप्रतिनिधियों के भारी विरोध के चलते लोक सुनवाई को भाटापारा बलोदाबाजार की एस डी एम लवीना पांडेय ने स्थगित

कर दिया बलौदाबाजार भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा ने हम जनता के साथ है जनता अगर नहीं चाहती यह प्लांट लगे तो इस विरोध में हम जनता के साथ है लोक सुनवाई की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व प्रभावित पंचायतों को नही दी गई थी एवं विधायक शिवरतन शर्मा , बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, को भी लोक सुनवाई की जानकारी प्रबंधक या प्रशासन द्वारा नही दी गई थी लोक सुनवाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील माहेश्वरी -बसंत आडिल -राजू शर्मा -बिलाडी सरपंच  सोना यदु के साथ साथ आस पास के ग्रामो के सरपंच एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे ।

Spread the love